सनसनीखेज! भारद्वाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ठाकुरद्वारा-पालमपुर में डॉक्टर प्रेम भारद्वाज ने किया चमत्कार, फ़ौरी एक्शन लेकर ज़हरीली दवा पीकर आई महिला की बचाई जान

हिम्मत और हौसले से काम ले क्योंकि जीवन है अनमोल, इसका नहीं कोई मोल

0
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR

NKSD CHAND PUBLIC SCHOOL

ALPHA ACADEMY

भारद्वाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ठाकुरद्वारा-पालमपुर में डॉक्टर प्रेम भारद्वाज ने किया चमत्कार

फ़ौरी एक्शन लेकर ज़हरीली दवा पीकर आई महिला की बचाई जान

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

गत दिवस भारद्वाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ठाकुरद्वारा, समीप संगम पैलेस, में डॉ प्रेम भारद्वाज के पास उपचार हेतु एक ऐसा गंभीर मामला आया जिसमें एक 27 वर्षीय महिला ने 2 चम्मच फिनाईल पी ली।

उसे तत्काल भारद्वाज हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया जहां डॉ प्रेम भारद्वाज ने अपनी योग्यता का परिचय देते हुए एकदम इमरजेंसी के हालात में महिला का ईलाज प्रारंभ कर दिया जो जीवन और मृत्यु से जंग लड़ रही थी।

एंडोस्कोपी में पाया गया कि महिला की मुंह से लेकर पेट तक की नाली बुरी तरह से जल चुकी थी और काली पड़ गई थी। किसी तरह से महिला की जान तो बचा ली डॉ भारद्वाज ने लेकिन भविष्य में महिला को बहुत सावधानी बरतनी पड़ेगी क्योंकि तूफान तो आकर चले जाते हैं लेकिन उनका खामियाजा लंबे समय तक भुगतना पड़ता है ।

इस उपचार का पूरा वीडियो आपको हम यूट्यूब चैनल पर जल्द दिखाएंगे जिसे देखने के बाद कोई भी कोई जहरीला पदार्थ निगलने की हिम्मत भी नहीं करेगा।

इस समाचार को आम जनता तक पहुंचाने का मकसद कुछ खास है जो डॉक्टर प्रेम भारद्वाज आपको बताना चाहते हैं….

डॉ प्रेम भारद्वाज ने कहा कि इस 27 वर्ष की महिला जिसकी डेढ़ साल की बच्ची भी है, ने घर में चल रहे किसी मनमुटाव की वजह से गुस्से में आकर concentrated फिनाइल के दो चम्मच पी लिए जिससे उसकी हालत एकदम बिगड़ गई।

हालांकि उसने उल्टी कर दी थी जिससे उसके परिवारजन कुछ निश्चिन्त हो गए।
लेकिन ऐसा कतई नहीं है कि उल्टी करने के बाद ज़हर का असर बिल्कुल ख़त्म हो जाता है। अपितु ज़हरीले पदार्थों की वजह से जो दुष्प्रभाव शरीर के नाज़ुक अंगों पर एक बार पड़ जाता है उसके दूरगामी दुष्परिणाम देखने को मिलते हैं।
जैसाकि उक्त महिला के केस में देखने को मिला।

हालांकि उक्त महिला ने जहरीली दवाई पीने के तुरंत बाद उल्टियां कर दी थी लेकिन दवाई का असर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ और उसने मुंह से पेट तक के विभिन्न हिस्सों को नुकसान पहुंचा ही डाला। अगर अस्पताल लाने में थोड़ी देर और हो जाती तो शायद जान बचाना मुश्किल था। एंडोस्कोपी में साफ नजर आ रहा है दवाई का दुष्प्रभाव इसलिए डॉक्टर प्रेम भारद्वाज ने आम जनता को इंडिया रिपोर्टर टुडे के माध्यम से एक संदेश के ज़रिए सलाह दी है कि जीवन संघर्षमय अवश्य है लेकिन मनमुटाव चाहे जितना भी हो गुस्से में आकर कभी भी किसी जहरीले पदार्थ का सेवन ना करें क्योंकि इन शहरी ले पदार्थों का दुष्प्रभाव पूरी उम्र झेलना पड़ सकता है तथा जीवन नरक बन जाता है इसलिए समय जैसा भी हो हमें संयम बनाकर चलना चाहिए ताकि किसी को कोई नुकसान ना पहुंचे। जीवन अनमोल है इसे खुशी से जिएं और इसकी रक्षा करें, इसी में सर्वस्व का भला निश्चित है।

हर समस्या का सूझबूझ से, पूरी हिम्मत के साथ मुकाबला करें और परमेश्वर पर दृढ़ श्रद्धा रखते हुए अपने अनमोल जीवन के महत्व को समझें। सब कुछ दोबारा मिल सकता है लेकिन जीवन कभी नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.