जन चेतना समिति जिला लाहौल स्पीति द्वारा केलांग में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन
जन चेतना समिति जिला लाहौल स्पीति द्वारा केलांग में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन
विधायक रवि ठाकुर रहे बतौर मुख्य अतिथि ।
MUNISH KOUNDAL
समिति के सदस्यों में मुख्य अतिथि रवि ठाकुर एवं विशेष अतिथि पूर्व मुख्यसचिव श्याम सिंह कपूर एशियन मास्टर्स खेलो में तीन स्वर्ग पदक विजेता किशन राणा ओर अन्य गणमान्य व्यक्तियों का लाहौली परम्परानुसार टोपी ओर खतग पहना का अभिनन्दन किया।इस दौरान शिक्षक एवं एशियन मास्टर्स खेलो में तीन स्वर्ण पदक विजेता किशन राणा ने समिति द्वारा उन सम्मानित करने पर आभार प्रकट करते हुए अपने विचार सांझा किये।
इस सफल आयोजन में विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विषयों पर उपस्थित जनता को संबोधन किया ।जिन में स्व प्रथम पूर्व सेवा निर्वित शिक्षक मास्टर छाया राम ने लाहौल स्पीति के संयुक्त परिवार के लाभ के ऊपर विस्तार पूर्वक संबोधन किया।पूर्व जिला परिषद के उपाध्यक्ष रिगजिन हायरपा ने लाहौल स्पीति रीज़न में बनने वाली मेगा जल विद्युत परियोजनाओं के लाभ और इस के दुष्परिणाम के बारे लाहौल स्पीति जिला के लोगो को जागरूक करने बारे अपने विचार रखे।प्रवक्त सुनीता कटोच ने महिलाओं की सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी पर अपने विचार प्रकट कर जिला की महिलाओं का लाहौल स्पीति के विकास पर महत्वपूर्ण योगदान पर उन की सहभागिता पर संबोधन किया।इसी प्रकार सेवा निर्वित जॉइंट स्वस्थ निदेशक डॉ बीर सिंह रावल ने जिला की आज के स्वस्थ सुविधाओं में अभाव पर बाते रखी एवं इस के महत्व पर जागरूकता बारे अपने विचार रखते हुए युवा पीढ़ी को हर प्रकार के नशे से दूर रहने का आवाहन भी किया।।ज़िप सदस्य कुंगा बोध ने जिला लाहौल स्पीति की अमूल्य कला संस्कृति को संजोए रखने बारे युवा पीढ़ी को जागरण करने बारे अपनी बात रखी।विक्रम कटोच में जिला में बढ़ते पर्यटन के क्षेत्र में eco टूरिज्म के लाभ एवं इस को बढ़ावा देने बारे अपने विषय से उपस्थित जनता को विस्तृत रूप से अवगत करवाया।।इस समिति के विशेष मुख्यातिथि पूर्व मुख्यसचिव श्याम सिंह कपूर ने आज के बदलते समाज मे जिला में शिक्षा के क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व उन्नति पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में अपनी सेवाएं दे कर जिला का नाम रोशन कर रहे हैं। जिस में महिलाएं भी पीछे नही है और दी प्रतिदिन बहुत उत्थान हो रहा है जिसमें जिला से 4 महिला पायलेट होना गर्व की बात है।सभी शिक्षित वर्ग को जिला के हर क्षेत्र के विकास में अपनी दूरदृष्टि से जिला के क्षेत्र में अपनी भागीदारी देने की जरूरत है।युवा वर्ग को लाहौल स्पीति जिला एवं अपना नाम रोशन करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए ततपर रहना चाहिए।इस दौरान शिक्षक एवं कवि शेर सिंह मिरुपा ने भी अपनी बहेतरीन कविता सुना कर जनता का खूब मनोरंजन किया।
सेमिनार में बतौर मुख्यातिथि पधारे विधायक रवि ठाकुर ने अपने संबोधन में सर्व प्रथम जनचेतना समिति के सभी पदाधिकारियों को इस के सफल आयोजन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि जिला के पूर्व सेवा निर्वित अधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा जनचेतना समिति ने जो पहल जिला के विकास,समृद्ध लोक कला संस्कृति,पर्यटन,स्वस्थ्य,आधुनिक शिक्षा एवं अन्य समाजिक क्षेत्रों में जो जागरूकता अभियान आरम्भ किया है बहुत सरहानीय है रवि ठाकुर ने कहा कि उन के मार्ग दर्शन से जिला की जनता को जागरूक करने की जो जिम्मेदारी ली है उस पर भरपूर योगदान देने का प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि वह जिला के विकास के लिए समिति के साथ हमेशा खड़े रहेंगे तथा समय समय पर उन का मार्गदर्शन लेते रहेंगे।इस दौरान उन्होंने समिति को अपनी ओर एक लाख देने की आर्थिक मदद की घोषणा की ओर कला कारो को 5 ,,5 हजार दें की भी घोषणा की।इस सेमिनार में पवन ओर प्रियंका ने पेंटिंग में थंका ओर मॉडर्न आर्ट की प्रदर्शनी लगा कर इस कि शोभा बढाई ।इस दौरान मायड़ कांगला सेल्फ हेल्फ़ ग्रुप ने सीबकथोर्न की प्रदर्शनी लगा कर इस के लाभ के बारे जागरूक किया।
जनचेतना समिति के मंच संचालन का कार्यभार रूप सिंह ने संभाला हुआ था।समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिस में लोक गायक राम देव कपूर,प्रेम सिंह ने अपनी प्रस्तुति दी इन के अलावा यंग ड्रगपा एसोसीएशन ओर डाइट के छात्रों ने लाहौली लोकनृत्य प्रस्तुति दे कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।इस मौके पर विधायक के अलावा लाहौल स्पीति के पूर्व सेवा निवृत्त अधिकारियों में पूर्व मुख्य सचिव श्याम सिंह कपूर,पूर्व सह निदेशक स्वस्थ्य विभाग बीर सिंह रावल,बीआरओ 70 आरसीसी के मेजर रवि शंकर,पूर्व सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर रंजीत सिंह क्रोफा,जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा,एशियन मास्टर्स गेम्ज़ खेलो में लाहौल स्पीति ओर हिमाचल प्रदेश के लिए 3 स्वर्ण पदक विजेता रहे DP किशन राणा,जिला महिला अध्यक्ष शशिकिरण, जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य सुशील कुमार और मोहन लाल,जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध ओर छेजंग डोलमा,केलांग पँचायत प्रधान सोनम जंकपो,जिला कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल सहगल समेत तमाम जनचेतना समिति के अध्यक्ष टाशि अंगरूप एवं पदाधिकारियों ओर लाहौल क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए महिला मंडलो एवं युवक मंडलों के सदस्यों ने इस एक दिवसीय सेमिनार में अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज की।