*Rheumatology (गठिया व उससे सम्बंधित) बीमारी के बारे में पंजाब हरियाणा दिल्ली चंडीगढ़ हिमाचल जम्मू कश्मीर आदि राज्यों के बड़े बड़े डॉक्टरों की कॉन्फ्रेंस 1जुलाई 2023 को धर्मशाला के hotel Dhauladhar heights में होगी*

रूमेटाइड अर्थराइटिस एक ऐसी बीमारी है जो जोड़ों में दर्द, सूजन और जकड़न का कारण बनती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह एक ऑटोइम्यून डिजीज है Dr Anshul Goel

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600
Bksood chief editor
*Rheumatology (गठिया व उससे सम्बंधित) बीमारी के बारे में पंजाब हरियाणा दिल्ली चंडीगढ़ हिमाचल जम्मू कश्मीर आदि राज्यों के बड़े बड़े डॉक्टरों की कॉन्फ्रेंस 1जुलाई 2023 को धर्मशाला के hotel Dhauladhar heights में होगी*

 

Rheumatology, modern medicine का ऐसा विषय है जिसमे गठिया और अन्य autoimmune बीमारियों का इलाज किया जाता है। चूँकि ये बीमारिया आम नहीं हैं, इसके experts कम होते हैं और बाक़ी डॉक्टर्स को इन बीमारियों के बारे मैं ज़्यादा पता नहीं होता है। doctors में इसी की जागरूता के लिए हिमाचल में पहली बार Rheumatology conference होने जा रही है जहां PGI, FORTIS, Gangaram, AIIMS एवं अन्य संस्थाओं से सबसे अनुभवी doctors lectures देंगे। डॉ अंशुल गोयल, जो की हिमाचल के पहले वयस्कों के Rheumatologist हैं और हिमाचल के ३ जिलो एवं पठनकोट में सेवाए देते हैं, ने इस conference का आयोजन किया है। हिमाचल और पंजाब में इसको लेके काफ़ी रुचि जागी है और जहां तैयारी 100 डॉक्टर्स की थी वहाँ अभी तक 150-200 doctors के आने की उम्मीद है। मेडिकल कॉलेज के विद्यारतिओ के लिए quiz रखी गई है। इसका लाभ मरीज़ो को मिलेगा जिससे वो समय रहते सही जगह पर सही समय पर पहुँच जाये। धर्मशाला के Dhauladhar heights में होने वाली ये conference, Rheumatological बीमारियों के निदान और नवीनतम उपचार के बारे में बताएगी और हिमाचल के medical education के स्तर को बढ़ाने में मदद करेगी।

conference के संयोजक डॉ अंशुल गोयल ने बताया कि कांफ्रेंस के जरिए डॉक्टरों को इस बीमारी के विषय में गंभीर चिंतन करने का अवसर प्राप्त होगा तथा जिससे अंततः लोगों को सही समय पर सही निदान कब कैसे और कितने समय तक दिया जाए इस विषय पर चर्चा होगी। इस कांफ्रेंस का सबसे बड़ा लाभ मरीजों को होने वाला है क्योंकि यदि डॉक्टर्स में (अवेयरनेस ) जागरुकता होगी और वह आपस में चर्चा करेंगे तो सही इलाज करने में उन्हें भी सहूलियत मिलेगी और मरीज सही इलाज पा सकेंगे जिससे मरीजों का समय और पैसा दोनों बचेंगे तथा वह अपनी बीमारी से शीघ्र अति शीघ्र निजात पा सकेंगे

MAIN EVENT ON 1ST JULY AT 6 PM.

इस विषय में विस्तृत जानकारी देने के लिए एक प्रेस वार्ता 30 जून शुक्रवार को 3:30 बजे होटल इंक्लोवर( hotel inclover )कोतवाली बाजार धर्मशाला में आयोजित की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.