विश्व जूनोसिस दिवस पर ज़रूरी बैठक

0
SANSAR SHARMA
की रिपोर्ट

आज दिनांक 6.7.2023 को खंड भवारना के मीटिंग कक्ष में खंड भवारना के अंतर्गत आने वाले सभी MOICs, स्वास्थ्य शिक्षक, सुपरवाइजर्स, सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एनएचएम स्टाफ, CHOs DEOs की ब्लॉक स्तर पर मासिक बैठक हुई जिसमें मीटिंग की शुरुआत करते हुए स्वास्थ्य शिक्षिका श्रीमती दया देवी ने उपस्थित बीएमओ भवारना Dr. नवीन राणा एवम मीटिंग में उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों का स्वागत किया एवम मीटिंग को जारी रखते हुए मीटिंग के मुख्य मुद्दों बारे बताया कि आज की मीटिंग,CBAC, NPCDCS, IHIP, RCH Portal, PASMA, Tobacco free Activities, World Population day,Water born disease, World Zoonosis day TB Mukt Himachal,Anemia Mukat Bhart.ect
इसके बाद बीएमओ भवारना ने विश्व जूनोसिस दिवस पर चर्चा करते हुए बताया कि हमें बरसात के दिनों में स्क्रव टायफस,H 1N 1, डेंगू,मलेरिया, रेबीज, जेईइत्यादि से अपना बचाव करना है, कभी भी बेकार पानी इक्ट्ठा न होने दें,पूरी बाजू वाले कपड़े ख़ुद भी पहने और बच्चों को भी पहनाएं ,शौचालय के बाहरी पाइपों को जाली या दुपट्टों से बांधकर रखें।,घरों में जाली वाले दर बाजे जरूर लगाएं ब खराब होने पर मुरम्मत भी जरूर करवाएं।

मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
अगर कोई जानवर काट जाता है तो रेबीज का टीका जरूर लगवाए ।सभी उपस्थित सदस्यों को जानकारी फील्ड में बाटने की सलाह दी गई।

सी एच सी धीरा के प्रभारी Dr. नवनीत चौहान जी ने बरसात के दिनों में होने वाले पानी जनित रोगों के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि आप सभी अपने अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दें क्योंकि बरसात के दिनों में बारिश होने से भूमिगत पानी में भी अशुद्धियां हो जाती हैं ।

अगर किसी को किसी भी कारण पतले दस्त की शिकायत होती है तो ORS घोल जरूर पिएं ताकि पानी एवम इलेक्ट्रोलाइट्स की(सोडियम+ग्लूकोज) कमी न हो।खाने में मुलायम एवम ताजे भोजन का सेवन करें। टीबी प्रोग्राम के सुपरवाइजर श्री मुनीश जी ने टीबी मुक्त हिमाचल अभियान के तहत टोबैको से परहेज,एवम टीबी बीमारी के सारे कार्यक्रम के बारे अपने अंदाज में जानकारी दी।मैडम लक्ष्मी DEO जी ने गर्व बत्ती महिला की पहले तीन महीनों के अंदर रजिस्टर करने एवम पहले जांच में सेवाएं देने पर जोर देते हुए कहा कि पूरे गर्भ काल में चार जांच जरूर करवाएं एवम ऑनलाइन पोर्टल पर भी जरूर अपडेट करें। बीपीएम भवारना अंकुश मन्हास जी ने जानकारी देते हुए बताया एनसीडी की प्रोग्रेस के लिए एनसीडी के कैंप हरेक ग्राम स्तर पर लगाएं ताकि एनसीडी की एवम सभी प्रोग्रामो की जानकारी घर द्वार पहुंचे।Dr. निशांत जी MOIC खैरा जी ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों के रख रखाव बारे विस्तार से जानकारी दी । मैडम मोनिका एनएचएम अकाउंटेंट ने भी JAS,RKS,ke अकाउंट बारे विस्तार से जानकारी दी।

अंत में स्वास्थ्य शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी ने मीटिंग का समापन करते हुए सभी का धन्यवाद किया आज की मीटिंग काफी अच्छी एवम लंबे समय तक चली इसमें जलपान के साथ दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.