हिमाचल प्रदेश दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने तीन मैच जीते
इस वर्ष हिमाचल प्रदेश का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है
हिमाचल प्रदेश दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने तीन मैच जीते
INDIA REPORTER NEWS
KULLU : MUNISH KOUNDAL
हिमाचल प्रदेश दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम तृतीय चरण नागेश ट्रॉफी 2021 में भाग लेने के बाद कुल्लू पहुंच गई हिमाचल की टीम ने इस वर्ष नागेश ट्रॉफी में अपने कुल 5 लीग में पांच मैच खेले जिसमें तीन मैच जीते और दो मैच तमिल नाडु व जम्मू एंड कश्मीर से हारे इस वर्ष हिमाचल प्रदेश का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है I
हिमाचल प्रदेश इस प्रतियोगिता में अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही और प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों में अविनाश शर्मा ने पांच मैच में 8 विकेट झटके और हरि कृष्ण ने पांच मैच में 7 विकेट झटके तथा विजय ने पांच मैच में 346 रन और 5 विकेट इसके अतिरिक्त कप्तान बी आर कौशल ने पांच मैच में 180 रन 4 विकेट झटके इस वर्ष हिमाचल प्रदेश के तीन खिलाडी टॉप 50 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में विजय सातवें पायदान पर अविनाश शर्मा 14 स्थान पर और बी आर कौशल बीआर क्वेश्चन 39 स्थान पर है इसके अतिरिक्त पिछले साल की 24 टीमों की रैंकिंग में हिमाचल प्रदेश 19वें स्थान पर था जबकि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश जबरदस्त खेल प्रदर्शन को दिखाते हुए नौवें स्थान पर पहुंच गया है ।
आगामी आने वाला भारत का बांग्लादेश दौरे के लिए इन तीन खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं के सामने अपने मजबूत दावेदारी जता दी है।