रोगी कल्याण समिति की बैठक एसडीएम पालमपुर की तरफ से नाएब तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित

0

SANSAR SHARMA

आज दिनांक 13.7.2023 को ब्लॉक भवारना के सीएचसी गढ़ जमुला में रोगी कल्याण समिति की बैठक एसडीएम पालमपुर की तरफ से नाएब तहसीलदार जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।स्वास्थ्य शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी ने उपस्थित नायब तहसीलदार जी का,बीएमओ भवारना डॉ नवीन राणा जी का,प्रभारी डॉ दीपक जी का एवम सारी गवर्निंग बॉडी का,स्पेशली दो न्यू आमंत्रित ब्यक्तियों का स्वागत एवम अभिनंदन किया।और रोगी कल्याण समिति की बैठक के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी दी कि आज हम सभी यहां हॉस्पिटल की बेहतरीन सेवाओं के लिए क्या क्या नए कदम उठाएंगे,क्या क्या काम पिछले साल 2022_2023 में हुए है 2023 -2024 फाइनेशियल ईयर में क्या क्या प्लानिंग है एवम बजट के बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी ।

इसके बाद बीएमओ भवारना Dr.नवीन राणा जी ने अपने विचार व्यक्त किए। बीएमओ भवारना जी ने मीटिंग में उपस्थित इंडिया टुडे रिपोर्टर के पत्रकार संसार शर्मा सभी पदाधिकारियों का एवं गवर्निंग बॉडी का स्वागत किया और रोगी कल्याण समिति के महत्व के बारे विस्तार से जानकारी दी एवम उपस्थित पदाधिकारियों एवं गवर्निंग बॉडी को अपने सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया ।सुझाव में एक्सरे टेक्निशन बारे,बिल्डिंग की रिपेयर बारे,लाइसेंस फीस बारे,एंबुलेंस सेवा बारे,स्टाफ की कमी बारे बातें सामने आईं ब उनको दूर करने के लिए विचार विमर्श किए गए।इसके बाद प्रभारी सीएचसी गढ़ जमुला ने अपना पिछले साल का एवम इस फाइनेशियल साल के बजट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

नायब तहसीलदार जी ने अपने अंदाज में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं गवर्निंग बॉडी को अपने विचारों से अवगत करवाया अंत में स्वास्थ्य शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी ने सभी का धन्यवाद किया एवम सभा रिफ्रेशमेंट ब जलपान से समाप्त हुई।


इसके अलावा ब्लॉक भवारना के मीटिंग कक्ष में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं,CHOs का मिशन इंद्रधनुष के तहत वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमे Dr. निशांत जी ने विस्तार से रिपोर्टिंग फॉर्म बारे,UVIN App बारे जानकारी दी।साथ में सुपरवाइजर शिव कुमार जी ने उपस्थित सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं,एवम CHOs को रिपोर्टिंग फॉर्म बांटे ताकि बह अपनी सभी आशा को आगे बांटे और रिपोर्ट समय पर पहुंचाने की हिदायत दी गई उन्हें बताया गया की ड्यू लिस्ट जरूर साथ रखें,फॉर्म के सैट में ही जानकारी पूरी भरें।जच्चा बच्चा कार्ड पूरा भरें।सभा धन्यवाद एवम जलपान,रिफ्रेशमेंट के साथ समाप्त हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.