कुल्लु के काईस में फिर बरसा आसमानी कहर, लील गया ज़िन्दगी, हाईवे फिर अवरूद्ध

0
NEW DHAUULDHHAR PUBLIC SCHOL PALAMPUR

कुल्लु 17 जुलाई

मुनीष कौंडल, चीफ एडिटर

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि लगभग रात्रि के 3 बजे काईस क्षेत्र के पास बादल फटने का समाचार प्राप्त हुआ है। एक व्यक्ति के पानी मे बह जाने की सूचना है जबकि 2 अन्य घायल हैं. बाशिंग के पास हाईवे फिर अवरुद्ध हो गया।

एनएचएआई को अबरुद्ध मार्ग को खोलने को कहा गया है।एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने मौके पर के लिए रवाना हो गए हैं। स्थिति निरन्तर भयावह होती जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार माना जा रहा है कि मां हिडिम्बा और बिजली महादेव प्रकृति के साथ हो रही छेड़छाड़, लोगों के अमानवीय व्यवहार, मंदिरों में ऐशपरस्ती, देवी-देवताओं की श्रद्धा-भक्ति व आस्था से खिलवाड़ के कारण बहुत क्रुद्ध अवस्था में हैं तथा लोगों को आज भी प्रकृति से खिलवाड़ न करने का हुक्म दे रहे हैं। अगर अभी भी लोग नहीं समझे तो कुल्लु-मनाली व कई अन्य धार्मिक व टूरिस्ट स्थलों का भगवान ही राक्षक है।

फिलहाल कुदरत के कहर से डरे हुए कई स्थानीय लोग ये स्थान छोड़ कर कहीं और बसने की सोच रहे हैं क्योंकि जहां नदी अपनी जगह एक बार बना चुकी है वहां दोबारा भी कहर बरपा सकती है, कभी भी।

सबको प्रशासन द्वारा सचेत रहने की सलाह दी जा रही है।

Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL
GGDSD COLLEGE RAJPUR, PALAMPUR
NKSD CHAND PUBLIC SCHOOL

Leave A Reply

Your email address will not be published.