जिया में ख़ौफ का साया

0

खौफ के साए में जीने को मजबूर जिया के ग्रामीण

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

बाढ़ से जिया गांव में पार्वती नदी के बीच टापु बन गया जिससे नदी डायवर्ट हो गई हैं। नदी के डायवर्ट होने से अब जिया गांव को खतरा हो गया हैं। आजकल ग्रामीण खौफ के साए में डर- डर कर राते गुजारने को मजबूर हैं। भारी बारिश में ग्रामीणों को राते जागकर गुजरना पड़ रही है।

बीते बाढ़ के दिनों में तो उफनती पार्वती नदी के डायवर्ट होने से लोग डर गए और घर छोड़ कर दो – तीन दिनों तक अपने- अपने रिश्तेदारों की शरण में रहे। ग्रामीण सरकार व प्रशासन से टापु को हटाने व पार्वती नदी के किनारे कंक्रीट की दीवार लगाने की गुहार लगा रहे हैं। जिस तरह संगम से टापु हो हटाया जा रहा है बैसे ही पर्वती नदी में बना टापु भी हटाया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस ओर शीघ्र ध्यान नहीं दिया तो बाढ़ कभी भी तबाही मचा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.