निदेशक राजीव कुमार एवं गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया गोविंद सागर झील का निरीक्षण।

0
MUNISH KOUNDAL
Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक राजीव कुमार एवं गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया गोविंद सागर झील का निरीक्षण।


गोविंद सागर झील में पर्यटन के रूप में विकसित करने एवं वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने हेतु गोविंद सागर झील में आयोजित होगा तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय वॉटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप । गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सराज अख्तर एवं कोषाध्यक्ष निर्मला राजपूत ने बताया कि गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन गोविंद सागर झील बिलासपुर में मंडी भराड़ी फोरलेन पुल के पास वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने हेतु वर्ष 2009 से कार्य कर रहा है। सितंबर माह में गोविंद सागर झील में गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय वॉटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर के लगभग 400 प्रतिभागी विभिन्न वॉटर स्पोर्ट्स खेलों में भाग लेंगे। इसी कड़ी में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक राजीव कुमार एवं गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गोविंद सागर झील का निरिक्षण किया। इस चैंपियनशिप में ओपन स्विमिंग, कंट्री बोट , फिल फ्री कायक , राफ्टिंग, ड्रैगन बोट फिशरमैन बोट नाव इत्यादि का चैंपियनशिप आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोकल युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर हिमाचल रेनबो स्टार क्लब के संस्थापक अध्यक्ष इशान अख्तर भी विशेष रूप से मौजूद रहे।


आने वाले समय में किरतपुर मनाली फोरलेन पुल मंडी भराड़ी क्षेत्र में गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश सरकार पर्यटन विभाग के सहयोग से जिला व प्रदेश के रोजगार सैकड़ो युवाओं को यहां पर रोजगार के अवसर पैदा करेगा। लोकल युवाओं को रोजगार देने के लिए एसोसिएशन हमेशा कटिबंध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.