बजेगा संघर्ष का बिगुल 9 अगस्त को, धरना-प्रदर्शन करेंगे मज़दूर किसान

0
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
SANSAR SHARMA
की रिपोर्ट

हिमाचल किसानं सभा एवं जिला सीटू कमेटी की बैठक आज ठाकुरदवारा मारन्डा मे सम्पन्न हुई जिस में किसान सभा के ज़िला प्रधान डाo एम एस दत्तल ज़िला उपप्रधान जगदीश जग्गी ज़िला सचिव सतपाल सिंह सीटू ज़िला प्रधान केवल कुमार ज़िला सचिव रविन्द्र कुमार व ज़िला वित सचिव अशोक कटोच शामिल हुए I बैठक के फैसलों बारे जानकारी देते हुए किसान सभा व सीटू ज़िला कमेटी के नेताओं नें बताया कि 9 अगस्त 2023 को मजदूर किसान की संयुक्त समन्व्य समिती के आहवान पर ज़िला मुख्यालय धर्मशाला मे मजदूरों किसानो का प्रदर्शन होगा जिस मे किसान व मजदूरों से जुडी मांगे उठाई जायें गी I मजदूर नेता अशोक कटोच ने बताया कि प्रदर्शन के माध्यम से मांग की जाये गी कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे चल रही भाजपा सरकार ने श्रम कानूनों को खत्म करके बनाई चार श्रम संहितायों ( लेबर कोड ) को रदद किया जाये , किसानो को अपनी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी हो व कृषि क्षेत्र के लिए स्वामी नाथन कमीशन की सारी सिफारिशों को अक्षरश: लागू किया जाये , वर्तमान जीवनयापन सूचकांक के आधार पर राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन 26000 रू प्रति माह घो षित किया जाये I सरकारी काँट्रेक्ट , पार्ट टाईम मल्टी पर्पज़, मल्टी टास्क, टेंपरेरी, कैजुअल , फिक्स टर्म , ठेकेदारी प्रथा व आऊट सोर्स प्रणाली को खत्म करके मजदुरों को स्थाई रोजगार दिया जायेI आंगनवाडी वर्कर हेल्पर मिड डे मील वर्कर तथा आशा वर्कर को पक्का करके सरकारी कर्मचारी घोषित करके पेंशन सहित सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले सारे लाभ दिए जायें I मोटर व्हीकल एक्ट मे परिवहन मजदूर व मालिक विरोधी बदलाव वापिस लिए जायें I महंगाई को रोकने के लिए कदम उठायें जाये सार्वजनिक क्षेत्र का निजिकरण रोका जाये I मनरेगा मजदूरो को 200 दिन के रोजगार की गारंटी हो तथा दिहाडी 375 रू दी जाये निर्मांण मजदूरों का श्रमिक कल्यांण बोर्ड मे पंजीकरण व आर्थिक लाभ बहाल किये जायें I रेडी फड़ी वालो के लाभ के लिए बना स्ट्रीट वैण्डरज़ एकट सख्ती से लागू किया जाये बिजली बोर्ड व अन्य बोर्डों के लिए पुरानी पेंशन बहाल की जाये I
इन मांगो को लेकर 9 अगस्त 2023 को धर्मशाला मे होने वाले धरना प्रदर्शन मे भारी संख्या मे मजदूर किसान शामिल होने जा रहे है I

आज की बैठक मे मांग की गई कि हाल ही मे किसानो की फसलों को हुई क्षति के लिए किसानो को सरकार तत्काल नकद मुआवजा दे और जिन के घरों को क्षति हुई है उनके लिए भी सरकार उचित मुआवज़े की व्यवस्था करे I
जारी कर्ता
अशोक कटोच
ज़िला वित सचिव
सीटू ज़िला कमेटी कांगड़ा
मो 9418071523

Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL
GGDSD COLLEGE RAJPUR, PALAMPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.