भ्रष्टाचार के आरोपों से सरकने लगा है नक़ाब आहिस्ता… आहिस्ता, वाइस चांसलर की कुर्सी छिनते ही खुलने लगे हैं दबे हुएराज़

0
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY

कुर्सी से उतरते ही खुलने लगी भ्रष्टाचार की परतें

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

जैसाकि पहले भी वाइस चान्सलर के पदच्युत होने से पूर्व भ्रष्टाचारों की श्रृंखला के प्रकाशन के दौरान INDIA REPORTER TODAY ने यह खुलासा किया था कि एक्सटर्नल फंडेड प्रोजेक्ट के समाप्त होने के बाद अस्थाई कर्मचारी की नियुक्तियां रद्द हो जाती हैं।

हमने पड़ताल की थी कि जब एग्रीकल्चर बायो टेक्नोलॉजी विभाग में एक एक्सटर्नल फंडेड प्रोजेक्ट समाप्त हुआ तो उसमें की गई अस्थाई नियुक्तियों को रद्द करने के बजाय उन्हें स्थाई कर्मचारियों के रूप में विश्वविद्यालय में विलय करने का प्रस्ताव रखा गया हालांकि तत्कालीन सचिव ने इस प्रस्ताव पर प्रश्न चिन्ह लगाया था।

देखने योग्य बात यह है की यह प्रस्ताव 17 -5 -2022 को प्रशासन को सोपा गया था मगर जब तक वीसी साहिब कुर्सी पर आसीन थे इस प्रस्ताव को दबा के रखा गया और अस्थाई कर्मचारियों को कृषि विश्वविद्यालय की इनकम से तनख्वाह दी गई लेंकिन कुर्सी से उतरे अभी जुम्मा-जुम्मा एक सप्ताह ही हुआ है।
एक हफ्ते के अंदर करीबन 1 साल 3 महीने बाद यानि कि 28-8- 2023 को वह प्रस्ताव रद्द कर दिया गया।

ध्यान रहे, खबर की पुष्टि के लिए रद्द किए गए पत्र की प्रतिलिपि भी प्रकाशित की गई है।

निष्कर्ष यह निकलता है यदि कुर्सी ना जाती तो यह प्रस्ताव भी निरस्त न होता।

आने वाले समय में और भी भ्रष्टाचार की बहुत सी परतें खुलेंगी जिनका प्रकाशन हम सुबूतों सहित पहले ही कर चुके हैं।

भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों  के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी, परिणाम चाहे कुछ भी भुगतना पड़े।

DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.