Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : B.K. SOOD
SENIOR EDITOR
भारतीय जनता पार्टी अब पूर्णत्या पेपरलेस हो रही है इसका ताजा उदाहरण धर्मशाला में सम्पन्न प्रदेश स्तर के प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण वर्ग और प्रदेश कार्यसमिति में पंजीकरण प्रक्रिया से लेकर राजनैतिक प्रस्ताव को डिजिटल रूप से सम्पन्न किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुई प्रदेश आईटी विभाग के संयोजक चेतन बरागटा और प्रदेश सह-संयोजक व कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र आईटी संयोजक मनोज रत्न ने बताया कि यह प्रदेश में पहली बार सम्भव हो पाया है कि आईटी विभाग की टीम ने पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन की। इसके लिये आईटी विभाग के बीस के करीब सहयोगी तीन दिन तक धर्मशाला में डटे रहे और प्रतिभागियों की सहायता करते रहे।
यह पहली बार हुआ कि है कार्यसमिति की दिनचर्या व राजनैतिक प्रस्ताव को भी सभी प्रतिभागियों में डिजिटल रूप में सांझा किया गया। इससे भाजपा न केवल पर्यावरण संरक्षण जैसे अपने दायित्व की ओर बढ़ रही है बल्कि प्रिंटिंग व स्टेशनरी का खर्चा भी कम हो रहा है।
प्रदेश कार्यसमिति के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित समस्त पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों का पंजीकरण डिजिटल रूप से ऑनलाइन किया गया। यही नहीं नई दिल्ली में कल सम्पन्न राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में हिमाचल प्रदेश में पौने दो लाख पन्ना प्रमुखों के डिजिटली सत्यापन के लिये प्रदेश भाजपा की पीठ थपथपाई गयी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश आईटी टीम केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों के प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता के आधार पर शोसल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर सांझा कर रही है।
कार्यसमिति में एक विशेष सत्र सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग को लेकर सम्पन्न हुआ जिसे प्रदेश सह-प्रभारी संजय टण्डन व प्रदेश आईटी संयोजक चेतन बरागटा ने संयुक्त रूप से लिया।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600