इनरव्हील और रोटरी क्लब ने मनाया साक्षरता और शिक्षक दिवस, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजे टीचर
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस व राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब धर्मशाला की ओर से लाईफ टाईम अचिवमेंट अवार्ड, शिक्षक सम्मान समारोह राष्ट्र निर्माता पुरस्कार का आयोजन दयानद मॉडल स्कूल धर्मशाला में किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पद्मश्री डा. क्षमा मैत्रे ने शिरकत की। इनरव्हील क्लब धर्मशाला की तरफ से दयानद मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल और रोटरी क्लब धर्मशाला के सहयोग से विश्व साक्षरता और शिक्षक दिवस मनाया गया।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एस्सिटेंट प्रोफेसर एमबीए राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय धर्मशाला डॉ. मेघना सूद, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल सिद्धपुर की गोल्डी परमार और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सकोह की अंजू नरूला को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की प्रेजिडेंट रंजना सूद ने क्लब की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सचिव मोनिका मल्होत्रा, एडिटर एनिमा गुप्ता, बाला परमार, अर्चना अरोड़ा, बाला सूद और मोनिका अवस्थी मौजूद रहे। समागम के आखिर में मुख्यातिथि पद्मश्री डा. क्षमा मैत्रे को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री डा. क्षमा मैत्रे ने रोटरी क्लब धर्मशाला की ओर से राष्ट्र निर्माता पुरस्कार से शिक्षकों को सम्मानित किया। साथ ही लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया।
राष्ट्र निर्माता पुरस्कार से डॉ दिनेश कुमार धीमान अवस्थी बीएड कॉलेज दाड़ी धर्मशाला, चड़ी स्कूल से संजय कुमार कामर्स प्रध्यापक, अनूप सिंह बगली स्कूल, नीलम वर्मा असिवर्स बचपन स्कूल धर्मशाला, सेरिंग पलदान म्यूजिक टीचर टिप्पा, तनुजा हार्मनी डे केयर बड़ोल, अदिति दयानंद मॉडल स्कूल धर्मशाला व प्रो. प्रवेश गिल कांगड़ा कॉलेज को प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर साक्षरता पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसमें सत्य साईं एजुकेयर स्लेट गोदाम नरवाणा योल व रिटायर्ड प्रिंसिपल डा. सोम जयकारिया को भी सम्मानित किया गया।