CPS आशीष बुटेल, ‘विकास पुरुष’ की ओर तेज़ी से अग्रसर

0

TRIDEV ENTERPRISES, DHEERAJ SOOD

AIM ITI, TIPTOP
THAKURDWARA

*आशीष ने पढियारखर में समर्पित की 30 लाख योजना*

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

 पालमपुर विधान सभा क्षेत्र में शुद्ध और निर्बाधित पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिये गभीर प्रयास किये जा रहे हैं।


यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पढियारखर के लछूँ में 30 लाख रुपये की लागत से लगाए ट्यूबवेल और ओवरहेड टैंक के लोकार्पण के उपरांत लोगों को सम्बोधित करते हुए दी।


उन्होंने कहा कि ट्यूबवैल लगने से इस क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा और ओवरहेड टैंक बनने से पेयजल वितरण प्रणाली में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से लगभग 2300 आबादी लाभान्वित होगी।


इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटा कर दिया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द, प्रधान पढ़ियारखर कंचन देवी, उपप्रधान शिव कुमार, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अनिल वर्मा , एसडीओ पंकज व्यास , ओंकार, श्याम , अमित शर्मा, अजय कुमार भरमौरी , सुनील कुमार , माया रानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.