Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : ARVIND SHARMA
‘स्नो फ़ेस्टिवल’ के आज के आयोजन में आज लाहौल के जोबरंग में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें प्रधान सचिव जनजातीय विकास, ओंकार शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।मुख्य अतिथि का स्थानीय लोगों ने पारम्परिक तरीके से स्वागत सत्कार किया। मुख्यतिथि ने जोबरंग के पुरातन सत्यनारायण मन्दिर में पूजा अर्चना की। इसके पश्चात झांकी के रूप में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे जहां स्नो क्राफ़्ट की सुन्दर कलाकृतियों का अवलोकन किया
उन्होंने यहां पर रखी परम्परागत कलात्मक व पुराने समय में प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने यहां आयोजित पारम्परिक तीरंदाज़ी के आयोजन में भी हाथ आज़माया।उपायुक्त पंकज राय ने मुख्यतिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत, सत्कार किया। उन्होंने कहा कि इस उत्सव का आगाज़ 14 जनवरी से हुआ था जिसकी आधिकारिक शुभारंभ 25 जनवरी ,हिमाचल के पूर्ण राजयत्व के स्वर्णजयंती के अवसर पर तकनीकी शिक्षा मन्त्री डॉ रामलाल मार्कण्डेय द्वारा किया गया था
‘स्नो फ़ेस्टिवल ‘लुप्त हो रही सांस्कृतिक विधाओं को भी पुनर्जीवित करने का यह प्रयास है।भविष्य में इसे और अच्छे तरीके से किया जाएगा।
यह ज़ीरो बजट का फ़ेस्टिवल है, जिसमें प्रशासन द्वारा कोई ख़र्चा न कर, सामुदायिक भागीदारी से ये आयोजन किये जा रहे हैं।
मुख्यातिथि ओंकार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए ज़िला प्रशासन व सभी लोगों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए हिमाचल सरकार ,जनजातीय विकास मन्त्री डॉ रामलाल मार्कण्डेय व जनजातीय विकास विभाग विशेष रूप से प्रयत्नशील हैं।
‘स्नो फ़ेस्टिवल’ भी जनजातीय सांस्कृतिक उत्थान का एक महोत्सव है, जोकि हिमाचल सरकार द्वारा पूर्ण राजयत्व की स्वर्णजयंती के उपलक्ष्य पर इस प्रायोजित किये जाने वाले 51 कार्यक्रमों की कड़ी में पहला कार्यक्रम है।उन्होंने एकलव्य विद्यालय की जनजातीय लोगों की शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका का ज़िक्र करते हुए कहा कि ज़िले के बारिंग में बनेगा जो अभी कुकुमसेरी में चल रहा है।
उन्होंने प्रोत्साहन स्वरूप सभी सांस्कृतिक दलों को बीस हज़ार प्रत्येक दल को प्रदान करने की घोषणा की।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में मनीषा का वांसुर वादन, रामदेव कपूर व फड़ा के कलाकारों के घूरे गीत, महिला मण्डल द्वारा प्रस्तुत कोविड जागरूकता पर लघु नाटिका व लोकनृत्य प्रशंसनीय रहे।
कार्यक्रम में एसपी मानव वर्मा, पीओआईटीडीपी रमन शर्मा सहित अन्य जिलाधिकारी भी उपस्थित रहे।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600