बैजनाथ के क्योरी की रजनी ठाकुर बनी आयुर्वैदिक मेडिकल अफसर, आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग में कांगड़ा जिला से मैरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया
बैजनाथ के क्योरी की रजनी ठाकुर बनी आयुर्वैदिक मेडिकल अफसर
आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग में कांगड़ा जिला से मैरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया
SANJAY SAINI
SENIOR JOURNALIST
हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र की बेटी ने राष्ट्रीय बेटी दिवस पर बैजनाथ क्षेत्र का नाम रौशन कर जिला कांगड़ा का नाम रौशन किया है |
बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र के क्योरी गाँव से सम्बंधित रजनी ठाकुर ने जिला कांगड़ा के आर्थिक रूपों से कमज़ोर वर्ग में जिला कांगड़ा में टॉपर का स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है ।
रजनी ठाकुर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पपरोला से एम डी कर रही है | गौरतलaब है कि रजनी एक निर्धन परिवार से सम्बन्ध रखने के बावजूद कड़ी मेंहनत और लगन से जिला कांगड़ा को गौरवान्वित किया है ।
गौरतलब है कि गत दिवस हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाल ही में हुए आयुर्वैदिक मेडिकल आफिसर के परिणाम घोषित किये हैं, जिसमें 140 आयुर्वेदिक डाक्टरों को नियुक्ति के लिए चुना गया है |
इसके अतिरिक्त रजनी ठाकुर अगद तंत्र में एम डी कर रही हैं रजनी इस विधा में एम डी करने वाले अग्रणी डाक्टरों में भी एक होंगी |
रजनी क्योरी के एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखने वाली युवा डाक्टरों में एक हैं, रजनी की माता कौशल्या देवी और पिता अमर सिंह एक सरकारी सेवानिवृत कर्मचारी हैं।
रजनी की नियुक्ति की खबर से पूरे बैजनाथ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है |