पंचायत कुरल में महिलाओं को पोषण पर किया जागरूक

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600
INDIA REPORTER TODAY (IRT)

पंचायत कुरल में महिलाओं को पोषण पर किया जागरूक

बाल विकास परियोजना सुलह स्थित भेडू महादेव के अन्तर्गत पोषण अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कुरल के आंगनवाड़ी केन्द्र भेड़ी में किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्बन्धित वार्डपंच श्रीमती संतोष कुमारी द्वारा की गई। इस अवसर पर वृत पर्यवेक्षिका श्रीमती स्मृति चौहान जी ने मौजूद लोगों को पोषण को लेकर जागरूक किया।उन्होंने विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुमारी सरिता देवी ने महिलाओं को अनीमिया और कुपोषण से बचाव के तरीके भी बताए तथा किशोरियों महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने बारे सलाह दी ।इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला ,भावना ,अंजना निशा,निम्मो सुषमा ,नेहा, सुदेश ,मीनाक्षी रक्षा तथा आंगनवाड़ी सहायिका रश्मा, चम्पा,मनोरमा ,सुकर्मा आदि उपास्थित रहीं।

Leave A Reply