जूडो में छाए राजकीय उच्च पाठशाला पिपलागे के मेधावी छात्र एवं छात्राएं

0

जूडो में छाए राजकीय उच्च पाठशाला पिपलागे के मेधावी छात्र एवं छात्राएं

MUNISH KOUNDAL

Chief Editor

जिला स्तरीय 14 वर्षीय आयु वर्ग के खेलकूद प्रतियोगिता जिला कुल्लू में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) सुल्तानपुर में आयोजित की गई जिसमें राजकीय उच्च पाठशाला पीपलागे के मेधावी छात्रों ने भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया । इन प्रतियोगिताओं में छात्रों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जूड़ो में लड़कों के वर्ग में नवीन कुमार ने स्वर्ण पदक, रोहित ने कांस्य पदक तथा दक्ष गुलेरिया ने जूडो में कांस्य पदक प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त लड़कियों के वर्ग में जूड़ो में आरुषि गुलरिया ने स्वर्ण पदक तथा दीपिका यामिनी और संजना ने कांस्य पदक प्राप्त किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग से मुस्कान ने शॉट पुट में रजत पदक तथा डिसकस थ्रो में भी रजत पदक झटका | इसके अतिरिक्त नंदिनी ने 200 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया। शतरंज में बालक एवं बालिकाओं दोनों वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया। हैंडबॉल में लड़कियों ने दूसरा स्थान हासिल किया जिसके परिणाम स्वरुप राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तीन छात्रों का चयन जिसमें मुस्कान, दीक्षा, अंशिका का चयन हुआ जो की ऊना जिले में होगी । इस सराहनीय उपलब्धि पर बशणा पंचायत की प्रधान श्रीमती पूनम कंवर जी ने तथा विद्यालय के मुख्य अध्यापक महोदय श्रीमान प्रेम सिंह ठाकुर जी ने तथा स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान श्री जीव राम जी ने एवं smc के सभी सदस्यों ने एवं अध्यापक वर्ग ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया तथा प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

Leave A Reply

Your email address will not be published.