बाढ़ से क्षति ग्रस्त जिया फुट ब्रिज पर कबाड़ियों की नज़र, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा पुल का लोहा चुराते हुऐ किया पुलिस के हवाले

0

बाढ़ से क्षति ग्रस्त जिया फुट ब्रिज पर कबाड़ियों की नज़र

ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा पुल का लोहा चुराते हुऐ किया पुलिस के हवाले
Munish Koundal

CHIEF EDITOR

भुंतर : बाढ़ से क्षति ग्रस्त हुऐ जिया फुट ब्रिज पर कबाड़ियों की बुरी नज़र पड़ चुकी हैं। 9-10 जुलाई को कुल्लू में आई बाढ़ से जिया ब्रिज भी पार्वती नदी में धरासायी हो गया है। लेकिन विभाग ने अभी तक इसकी कोई खैर खबर नहीं ली। सरकार के लाखों रुपए की संपति पर कबाड़ियों की काली नजर लग गईं हैं। बुधवार सुबह ही एक कबाड़ी पुल से लोहा निकालते ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा। यहीं नहीं इसके पास लोहा काटने वाला हेक्सा भी मिला जिससे वह पुल का सामान काट रहा था। जिया के प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह ही एक कबाड़िया जो नेपाली मूल का लग रहा था जिया पुल से लोहा निकालते पकड़ा गया। उसके पास लोहा काटने का औजार भी मिला। भुंतर थाना को इसकी सूचना दे कर पंचायत व जनता ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया । वहीं जिया भुंतर की जनता ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि नदी में गिरे पुल को सुरक्षित स्थान पर रखा जाए। इसके स्थान पर वैली ब्रिज स्थापित किया जाए ताकि जिया संगम को आने वाले देवी- देवताओं सहित श्रद्धालुओं को पुल की सुविधा प्राप्त हो सके। वहीं जितेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग से जब बात की गई तो उन्होनें कहा इस बारे भुंतर के एसडीओ को आगामी कार्रवाई बारे आदेश दिए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.