रोटरी क्लब धर्मशाला में दो दिवसीय कैंप का उदघाटन किया सीएमओ डॉ सुशील शर्मा ने

0
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600
INDIA REPORTER TODAY (IRT)

रोटरी क्लब धर्मशाला में दो दिवसीय कैंप लाला लाज पत राय जिला एवम मुक्त सुधारगृह धर्मशाला में क्षय रोग एवम सामान्य रोग चेकअप का कैंप डेल्क्क हॉस्पिटल एवम जोनल हॉस्पिटल के सहयोग से कैंप लगाया हरि सिंह सचिव रोटरी क्लब धर्मशाला ने बताया कि मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील शर्मा जी ने इसका उद्घाटन किया।

इस अवसर पर डेलेक हॉस्पिटल की तरफ से निदेशक श्री दावा फूंकी जी डॉक्टर तेंजिन नामदोन , डॉक्टर तेंजिन सोमो और नर्स छीमी, नर्स लहादून, नर्स खचोई और जोनल हॉस्पिटल की तरफ से जिला क्षय रोग अधिकारी श्री डॉक्टर राजेश कुमार सूदजी, एवम स्टाफ यमनी सूद, ऋषि वालिया, हरभजन सिंह सुमित कुमारऔर अंतरिक्ष, रोटरी क्लब धर्मशाला की तरफ से प्रधान रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान श्री तेज , सचिव हरि सिंह डॉक्टर विजय शर्मा जी, डॉक्टर युगल किशोर डोगरा जी, श्री दिशांत कपिल जी, श्री विजय जैकरिया जी ,सुमन लूथरा जी, संग्राम सिंह गुलेरिया जी और श्री विकास भटनागर जी जेल उप अधीक्षक श्री पंकज शर्मा सहायक जेल अधीक्षक श्री आदित्य जेल चिकत्सा अधिकारी ने भाग लिया ।

प्रधान तेज़ सिंह ने मुख्य चिकत्सा अधिकारी को हिमाचली टोपी पहना कर स्मानित किया और कहा कि ये कैंप दो दिन चलेगा इसमें तीन सो साठ के लगभग कैदियों का मेडीकल चेक अप किया जाएगा और सभी बीमारी के हिसाब से दवाई दी जाएगी और एक्सरे किया जाएगा हरि सिंह सचिव रोटरी क्लब धर्मशाला ने आए हुऐ सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि रोटरी क्लब धर्मशाला दिसंबर या जनवरी महीने में दांतो की चेक अप और आंखे चेकअप का कैंप लगाएगा।

Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL
GGDSD COLLEGE RAJPUR, PALAMPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.