19 ऐसे विद्यार्थी हैं जिनके पास न तो बूट हैं और न स्वेटर, मंजुषा सहायता केंद्र ने की मदद
नमस्कार दोस्तो
जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के मिडल स्कूल बलोही जो तहसील घुमारवीं में पड़ता है में लगभग 19 ऐसे विद्यार्थी हैं जिनके पास न तो बूट हैं और न स्वेटर है। ये बच्चे बहुत गरीब परिवारों से आते हैं। श्रीमती मीना चन्देल इस स्कूल की अध्यापिका है और यह बिलासपुर लेखक संघ की सदस्या भी है। इन्होंने इस तरह की बात बिलासपुर लेखक संघ के पटल पर रखी। मैंने इनसे जब बात की तो पता चला कि इन्होंने स्कूल में एक कमेटी का गठन कर रखा है जो इन बच्चों की जरूरतों को पूरा करती रहती है मगर नौ ऐसे बच्चे हैं जिनके पास सर्दियों के कपड़े नहीं है। मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल ने आज निफट द्वारा स्कूल कमेटी की अध्यक्षा के अकाउंट में दस हजार रूपए की वित्तीय सहायता भेज दी है। केन्द्र अपनी सामर्थ्य मुताबिक इन बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का वायदा भी करता है।
कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल
अध्यक्ष