सोने की Smuggling का पर्दाफ़ाश : सोलन और शिमला के कुछ सुनारों पर आबकारी विभाग की दबिश से मचा हड़कंप, लंबे समय से कर रहे थे सोने के गहनों की तस्करी
देश से बाहर भी जुड़े हैं सोने के तस्करों के तार




सोने की तस्करी का पर्दाफ़ाश : सोलन और शिमला के कुछ सुनारों पर आबकारी विभाग की दबिश से मचा हड़कंप, लंबे समय से कर रहे थे सोने के गहनों की तस्करी


Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600
धनतेरस से ठीक पहले आबकारी विभाग ने एक शिकायत के आधार पर नाकाबंदी के दौरान लगभग 50 लाख के जो अवैध गहने बरामद किए थे उनके मालिकों का खुलासा हो गया है।
आबकारी कमिश्नर श्री पंकज शर्मा ने INDIA REPORTER TODAY के साथ बातचीत में कहा कि धनतेरस और दीवाली पर कुछ सुनार सोने की तस्करी करते हैं, कुछ पकड़े जाते हैं और कुछ बच निकलते हैं। लेकिन भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है।
हमारे (India Reporter Today) के एक खोजी पत्रकार ने श्री पंकज शर्मा को इस अवैध सोने और चांदी के आभूषणों की हिमाचल में अवैध एंट्री की गुप्त सूचना दी थी।
इस टिप ऑफ़ पर विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी करके 50 लाख से अधिक मूल्य के सोने व चांदी के आभूषण एक कार से बरामद किए थे।
श्री शर्मा ने मिशन अगेंस्ट करप्शन के चेयरमैन राजेश सूर्यवंशी को विशेष वार्तालाप के दौरान विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सोने चांदी की तस्करी के तार दूर-दूर तक जुड़े होने की जानकारी मिल रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह तस्करी लंबे समय से शिमला और सोलन के सुनारों द्वारा की जा रही है और यह गोरखधंधा करोड़ों रुपए तक जा पहुंचा है।
पंकज शर्मा ने कहा कि जैसे जैसे छानबीन तेज़ हो रही है, नई नई जानकारियां सामने आ रही हैं। उन्होंने आशा जताई है कि सोलन और शिमला की कई बड़ी नछलियाँ जाल में फंसती नज़र आ रही हैं।
जब सूर्यवंशी ने तस्करों के नाम जानने चाहे तो कमिश्नर महोदय ने यह कह कर नाम बताने से मना कर दिया कि अभी प्रतीक्षा करनी होगी क्योंकि नाम उजागर होने से अभी छानबीन में खलल पड़ सकता है।
उन्होंने India Reporter Today से आग्रह किया कि विभाग की मदद हेतु हाथ आगे बढ़ाएं और तस्कर सुनारों की जानकारी उनगें उपलव्ध करवाएं, उचित इनाम दिया जाएगा तथा नाम भी गुप्त रखे जाएंगे।
राजेश सूर्यवंशी ने उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐