ब्यास नदी का किनारा बना डंपिंग साइट, जनता परेशान, पंचायत से लगाई गुहार
पारला भुंतर में ब्यास नदी किनारा बना डंपिंग साइट
कूड़े ढेरों से जनता परेशान नगर पंचायत व पंचायत से व्यवस्था बनाए रखने की गुहार
भुंतर : मुनीष कौंडल
चीफ़ एडिटर
पारला भुंतर में ब्रिज से लेकर पुराने पुल तक ब्यास नदी का किनारा डंपिंग साइट बनता जा रहा हैं। पुराने पुल व गड़सा को जाने वाले रोड़ के साथ ब्यास नदी में लोग पॉलिथीन व बोरियों में भर कर अंधेरे में कूड़ा फैंक रहे हैं।
यह बात पार्षद रविंद्रा डोगरा,स्थानीय महिला नीलम घई , रीना डोयल व पुष्पा आदि ने कही । इन्होने कहा कि रात के अंधेरे का फायदा उठा कर लोग सड़क के साथ नदी किनारे कूड़ा फैंक रहे हैं । कई बार तो पुल से भी सीधा नदी में कूड़े फैंक देते हैं। जिससे यहां बहुत ज्यादा गंदगी फैल रही है, गंदगी से जहां बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है वही कूड़े के ढेर में आवारा पशु, कुत्ते मुंह मारने पहुंच जाते हैं । जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को उनके अटैक का खतरा रहता है।
कूड़े व नाली के गंदे पानी से ब्यास नदी दूषित हो रही हैं । जबकि गंदे पानी की व्यव्स्था सिवरेज में डाल कर हल कर देनी चाहिए। जनता ने नगर पंचायती से मांग की है कि वार्ड नंबर 7 नीना घई के मकान के आगे नियर गुरुद्वारा साहिब भुंतर सड़क के पास कूड़े की रोकथाम के लिए एक नोटिस वार्ड लगाया जाए। वहीं निकासी नाली को भी सीवरेज से जोड़ा जाए। नगर पंचायत भुंतर की वार्ड नंबर 7 की पार्षद रविंद्र डोगरा ने कहा कि सारा कूड़ा पंचायत एरिया से आ रहा है। जबकि हमने तो अपने एरिया में कूड़ा उठाने के लिए गाडी लगाई है। गाड़ी रोज रूटीन में आति है और कर्मचारी कूड़ा गाड़ी में डाल कर ले जाते हैं। उन्होनें कहा कि मैंने यहां प्रधान से नोटिस बोर्ड लगाने को कहा है लेकिन अभी बोर्ड नहीं लगाया गया है ।
वहीं नगर पंचायत भुंतर की प्रधान मीना ठाकुर ने कहा जिस स्थान पर लोगों द्वारा कूड़ा फैंकने की बात हो रही है वहां शीघ्र नोटिस वार्ड लगाया जायेगा। अगर कोई कूड़ा फैंकता हुआ पकड़ा गया तो जुर्माने के साथ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। कहीं ग्राम पंचायत बड़ा भूईंन के प्रधान विनोद कायस्था का कहना है कि सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंचायत सभी को समय- समय पर जागरुक करती रहती है। अगर फिर भी कोई कूड़ा अपनी मर्जी से जहां कहीं फैंक रहा हैं उसके उपर कर्रवाई होनी चाहिए।