सांसद ने मंडी मे किया स्वतन्त्रता सेनानी रानी खैरगढ़ी की प्रतिमा का अनावरण

रानी खैरगढ़ी के नाम से विख्यात मंडी की रानी ललिता कुमारी महान स्वतन्त्रता सेनानी थी

0

सांसद ने मंडी मे किया स्वतन्त्रता सेनानी रानी खैरगढ़ी की प्रतिमा का अनावरण

????????????????????????????????????

INDIA REPORTER NEWS
MANDI : AJAY SEHGAL
सांसद राम स्वरूप शर्मा ने नगर निगम मंडी मेस्कोडी पल चोक पर स्थापित स्वन्त्र्ता सेनानी रानी खैरगढ़ी की प्रतिमा का मंगलवार को विधिवत अनावरण किया 1

इस अवसर पर सांसद ने ने सभी मंडी वासियों को बधाई देते हुए कहा की रानी खैरगढ़ी के नाम से विख्यात मंडी की रानी ललिता कुमारी महान स्वतन्त्रता सेनानी थी , जिन पर छोटी काशी को गर्व है 1 यहाँ उनकी प्रतिमा स्थापित करने का उदेश्यउनकी स्मृतियों को नमन करना व नई पीढ़ी को देश की स्वतन्त्रतामे उनके योगदान से अवगत करवाना है I

मंडी की रानी ललिता कुमारी को लोग रानी खैरगढ़ी के नाम से जानते हैं , क्योंकि उनके मायके उत्तर प्रदेश के खैरगढ़मे थे 1 उन्होने कहा की जरूरी है की हमारी युवा पीढ़ी अपने समृद्ध इतिहास व महान हस्तियों के जीवन से परिचित हों 1उनके प्रेरणादायी जीवन से सीख लेकर राष्ट्र निर्माण मे अपना योगदान दें 1 प्रदेश सरकार का प्रयास है की महत्वपूर्ण जगहो पर माहनस्वतन्त्रतासेनानियो,वीर वीरांगनाओं की प्रतिमाएँ स्थापित कर लोगों को अपनी विरासत्व महान हस्तियों से रूबरू करवाया जाए 1

सान 1912 के करीब रानी खैरगढ़ी ने अपना राज वैभव त्याग कर क्रान्ति की राह अपनाई थी 1 उन्होने राष्ट्रीय स्वाधीनता संग्राम मे कूद कर क्रांतिकारियों का साथ दिया 1 वे उनकी आर्थिक मदद करती थी 1 क्रांतिकारियों की मदद करने पर अंग्रेजों ने उन्हे  रियासत से निकाल दिया था ,इसके बाद वे लखनऊ गयी व असहयोग आंदोलन मे भी भाग लिया 1

इस अवसर पर उपायुक्तऋग्वेद ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा , लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजय गुप्ता व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे 1

अजय सहगल ( मंडी )

Leave A Reply

Your email address will not be published.