लंबागांव में कार में आए कुछ लोगों ने अज्ञात कारणों से एक आदमी पर गोली चलाई
Firing in Lambagaon of Jaisinghpur (Kangra), Vinay Sharma injured
लंबागांव में कार में आए कुछ लोगों ने अज्ञात कारणों से एक आदमी पर गोली चलाई
INDIA REPORTER TODAY.COM
JAISINGHPUR : RAJESH SURYAVANSHI
गत रात थाना लंबागांव में कार में आए कुछ लोगों ने अज्ञात कारणों से एक आदमी पर गोली चलाई और मारपीट करने के बाद फरार हो गए। 44 वर्षीय विनय शर्मा पुत्र स्वर्गीय स्वर्गीय श्री बलराम शर्मा गांव दसलूँ डाकघर लोअर थाना लंबागांव तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह गत रात यानी 5 नवंबर को रात के करीब सवा दस बजे अपने घर से खाना खाने के उपरांत सड़क में टहल रहा था तो लंबागांव की तरफ से एक कार आई जिसमें से तीन व्यक्ति उतरे और उससे पूछने लगे कि तलवाड़ा के लिए कौन सा रास्ता जाता है ?
पुलिस को दिए बयानों में विनय शर्मा ने बताया कि गाड़ी से उतरे लोगों ने उसे उत्तर देने का मौका भी नहीं दिया। उन्होने इसके मुंह पर स्प्रे कर दिया। शक होने पर वह गाड़ी से उतरे लोगों से भिड़ गया और जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया तो उनमें से किसी एक व्यक्ति ने गोली चला दी। विनय शर्मा के अनुसार उसने गोली चलने की आवाज तो सुनी मगर अंधेरा होने के कारण वह जान नहीं सका कि गोली देसी पिस्तौल अथवा रिवाल्वर से चली या उनके पास कोई और हथियार था मगर शायद शोर की वजह से वह घबरा गए और अपनी गाड़ी को मोड़कर और लंबा गांव की तरफ भाग गए। मारपीट के कारण शिकायतकर्ता के मुंह और पेट में चोटें आई है।
पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक जसवंत सिंह के अनुसार शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर मुकदमा नंबर 127 /20 धारा 307/34 आईपीसी 25/54/59 अवैध असला एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है। उधर विनय शर्मा को इलाज के लिए टांडा हॉस्पिटल दाखिल करवाया गया है।