धर्मशाला, 3 मार्च
रोटरी क्लब धर्मशाला ने आज रेनबो स्कूल दाड़ी में पोलियो ड्रॉप्स अभियान की शुरुआत की। म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन धर्मशाला की मेयर श्रीमती नीनू शर्मा ने अभियान का शुभारंभ किया।
रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान श्री तेज सिंह ने उन्हें शाल पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर, रोटरी क्लब धर्मशाला ने पोलियो अभियान में तैनात कर्मचारियों को पैक्ड लंच देकर उनका धन्यवाद किया और हौसला बढ़ाया। पोलियो मुक्त दिवस के अवसर पर पोलियो मुक्त भारत का हिस्सा बनने के लिए रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान श्री तेज सिंह, श्री अजय शर्मा जी, श्री वरिंदर परमार जी, मैडम सुमन लूथरा जी, श्री विजय जय कारिया जी, चार्टेड सचिव डाक्टर विजय शर्मा जी और बिपिन कटोच ने हिस्सा लिया।
रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान श्री तेज सिंह ने सभी हेल्थ कर्मचारियों और रोटरी क्लब धर्मशाला के सदस्यों का धन्यवाद किया।
अभियान के तहत, निम्नलिखित स्थानों पर पोलियो ड्रॉप्स दिए गए,:-
*सिविल डिस्पेंसरी दाढ़ी
*हेल्थ सेंटर दाड़ी
*हेल्थ सेंटर सिद्ध बाड़ी
*उपरली दाड़ी
*दाडनू
*जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला
*सिनियर सेकंडरी स्कूल डिपो बाजार धर्मशाला
*सिनियर सेकंडरी स्कूल फॉर बॉयज धर्मशाला
रोटरी क्लब धर्मशाला पोलियो मुक्त भारत अभियान के लिए प्रतिबद्ध है और इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग चाहता है।
रोटरी क्लब धर्मशाला के सचिव हरि सिंह ने पोलियो मुक्त भारत के लिए सराहनीय पहल की। उन्होंने न केवल अभियान की शुरुआत का आयोजन किया बल्कि पोलियो ड्रॉप्स अभियान में लगे कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए रोटरी क्लब की तरफ से उनकी मेहनत की सराहना भी की। उनका यह कदम समुदाय के स्वास्थ्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।