केंब्रिज स्कूल पालमपुर में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ शिविर का शुभारंभ,

0
Cambridge International School
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
In DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALmpur
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital
केंब्रिज स्कूल पालमपुर में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ शिविर का शुभारंभ
एनएसएस का आदर्श वाक्य “नॉट मी बट यू” जीवन के सार को दर्शाता है और निःस्वार्थ सेवा की भावना को जागृत करता है।
केंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय शिविर सोमवार को शुरू हो गया।
प्रधानाचार्य श्री विश्वराज ने दीप प्रज्जवलित किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर प्रधानाचार्य जी ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से बच्चों में, समाज सेवा, परिश्रम, पारस्परिक सहयोग, आत्मनिर्भरता और आगे बढ़ने की भावना पैदा होती है।
कार्यक्रम अधिकारी श्री मेहर वर्मा की देखरेख में कैंप का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उ‌द्देश्य समाज को शिक्षा, स्वास्थय स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व गाँवो की सफाई तथा रैलियों द्‌वारा जागरूकता फैलाना है।
12वीं के छात्रों दवारा सात दिन के इस कैंप में टीम भावना से कार्य करने का भाव जागृत होगा साथ ही, स्वयं खाना बनाना, वर्तन धोना, भोजनालय की सफाई, स्कूल प्रांगण को साफ-सुथरा रखना आदि कार्य करते हुए आत्म निर्भरता की भावना को दर्शाएंगे।
साथ ही स्वयंसेवकों के व्यक्तिगत विकास के लिए अनेक गतिविधियाँ जिनमें योगाभ्यास, खेलकूद, पेंटिंग, कविता वाचन आयोजित की जाएंगी। एनएसएस के सभी छात्र इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए अहम भूमिका निभाएंगे।
Dr. Jaidesh Rana
Dr. Prem Raj Bhardwaj
BMH ARLA
BMH

Leave A Reply

Your email address will not be published.