पीएम नरेंद्र मोदी का हर चुनावी वायदा हुआ फेल : संजीव गांधी, … कहा 170 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज मोदी सरकार ले चुकी

0
Sukhu sarkar
Sukhu Govt
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
In DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALmpur
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY

नरेंद्र मोदी का हर चुनावी वायदा हुआ फेल : संजीव गांधी

कहा 170 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज मोदी सरकार ले चुकी

धर्मशाला

RAJESH SURYAVANSHI, CHAIRMAN MISSION AGAINST CORRUPTIONcum Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के मीडिया समन्वयक संजीव गांधी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले बेरोजगारों को जो नौकरी देने का वायदा किया था, उससे युवाओं में भाजपा के प्रति भारी विरोध देखा जा रहा है ।

उन्होंने कहा भाजपा ने कहा था कि सत्ता में आते ही दो करोड़ रोजगार हर साल दिए जाएंगे, लेकिन 100 बेरोजगारों को भी मोदी सरकार रोजगार नहीं दे पाई। अपने किसी भी वायदे को मोदी सरकार पूरा नहीं कर पाई। इस बात को अब देश का नौजवान समझ चुका है।

गांधी ने कहा जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तो केवल सरकार पर 64 लाख करोड़ का कर्ज था। मौजूदा समय में 170 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज केंद्र की मोदी सरकार ले चुकी है। यह पैसा कहां खर्च किया जा रहा है। इसको लेकर आम जनता को कोई भी जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले लोगों से वायदा किया था कि हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपये आएंगे, लेकिन पिछले दस सालों में यह पैसा किसी भी व्यक्ति के खाते में जमा नहीं हो पाया।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा नेता फिर से हवाई वायदे कर जनता को ठगने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बढ़ी है, तेलों की कीमतें आसमान छू रही हैं, बेरोजगार हताश हैं, किसान सड़कों पर हैं, देश की आर्थिक स्थिति डगमगा चुकी है। ऐसे कई मुददे हैं जिन पर भाजपा नेता जबाबदेही देने से भाग रहे हैं।

Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital
ROTARY EYE HOSPITAL : THE VEST EYE HOSPITAL IN HIMACHAL PRADESH
Rotary Eye Hospital Maranda Palampur
Dr. Prem Raj Bhardwaj
BMH ARLA
BMH
Dr. Jaidesh Rana
Dh
Dheeraj Sood, Correspondent
Dheeraj Sood Advt

Leave A Reply

Your email address will not be published.