Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
29 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवान
– विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशीगंग को बनाया आदर्श मतदान केंद्र
– तीन महिला मतदान केंद्र किए गए स्थापित
– अंतिम पूर्वाभ्यास के बाद भेजी पोलिंग पार्टियां
AJAY BANYAL
APRO KAZA
स्पीति खंड में लोकसभा आम चुनाव के तहत मंडी संसदीय सीट और लाहुल स्पीति विधानसभा उप चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को अंतिम पूर्वाभ्यास करवाया गया। इसके बाद
29 पोलिंग मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां भेजी गई हैं। इसके अलावा 11 पोलिंग पार्टियां रिजर्व रखी गई है।
स्पीति में इस बार तीन महिला मतदान केंद्र बनाए गए है जहां पर सारी पोलिंग पार्टी स्टाफ में महिलाओं को तैनाती की गई है। इनमें खुरिक, कीह और क्यूलिंग मतदान केंद्र शामिल है। वही विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र ताशीगंग को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। इसके साथ ही ताशीगंग और गयू मतदान केंद्र संवेदनशील केंद्र है यहां पर अलग से सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। इस पूरे चुनाव में 168 के करीब पुलिस और पैरामिल्ट्री फोर्स शामिल है। पोलिंग पार्टियों को 8 एचआरटीसी और तीन टेंपो ट्रेवलर के माध्यम से मतदान केंद्र के लिए भेजा गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी राहुल जैन ने स्पीति वासियों से आग्रह किया है अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए 1 जून को मतदान केंद्रों के पहुंचे।
स्पीति में 29 मतदान केंद्र
स्पीति में कुल 29 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है । स्पीति में कुल 8514 मतदाता है जिसमें 4366 पुरुष मतदाता और 4148 महिला मतदाता शामिल है। इसके अलावा मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या अग्रलिखित है। लोसर 373, क्यामो 115, हंसा 323, हल 321, खुरिक 252, रंगरीक 500 चीचम 289, किब्बर 328, ताशीगंग 62, कीह 213 , हिक्क्म 219, लांगचा 151, काजा 827, क्यूलिंग 167, लिदांग 248, डेमुल 272, लालुंग 410, ग्यू 177, हुर्लिंग 128, ताबो 516, पोह 337, धंखर 305, माने योंगमा 404, गुलिंग 559, तंगती योंग्मा 165, सगनम 350, मूद 169 , खर 112 और तेलिंग 222 मतदाता है।
ताशीगंग में कुल 62 मतदाता
विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशीगंग में कुल 62 मतदाता है। इसमें 37 पुरुष मतदाता और 25 महिला मतदाता है। 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित ताशीगांग मतदान केंद्र को वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान आसान बनाने हेतु आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया गया है। ताशीगंग मतदान केंद्र इसलिए खास है क्योंकि यह दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यह मतदान केंद्र पूरी दुनिया के सामने आया था। ताशीगंग गांव में मतदान केंद्र पहली बार साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्थापित किया गया था।
जारीकर्ता
सहायक लोक संपर्क कार्यालय काजा
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600