धर्मशाला नगर निगम विकास की ओर अग्रसर- पठानिया

वार्ड-एक, दो, 15 और वार्ड-17 में सुनी जन समस्याएं

0

धर्मशाला नगर निगम विकास की ओर अग्रसर- पठानिया

वार्ड-एक, दो, 15 और वार्ड-17 में सुनी जन समस्याएं

????????????????????????????????????
INDIA REPORTER NEWS
DHARAMSHALA : RAJESH SURYAVANSHI

धर्मशाला नगर निगम विकास के पथ की ओर अग्रसर है और यहां शुरू किए कार्यांे को गति प्रदान की जा रही है। यह विचार वन मंत्री राकेश पठानिया ने आज वार्ड -एक फरसेटगंज, वार्ड-2 भागसू (धर्मकोट), वार्ड -15 खनियारा, वार्ड-17 सिद्धवाड़ी में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को भी सुना।

उन्होंने कहा कि लोगों को विद्युत, पेयजल, र्पािंर्कंग, स्वास्थ्य तथा शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

श्री पठानिया ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत 181 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है व 41 करोड़ की 6 परियोजनाओं की निविदाएं आमन्त्रित की गई हैं। जिनका कार्य भी शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 74 करोड़ रुपये की लागत से अन्य विभागों के साथ कनवरजेंस कर 10 परियाजनाओं पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाने के लिए 24.92 करोड़ रुपये की लागत से 7000 एलईडी स्ट¦ीट लाईट लगाई जाएंगी जिसके लिए निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं। वन मंत्री ने कहा कि खनियारा वार्ड नम्बर 16 में फूड क्राफट इंस्टियूट वाला रास्ता पक्का किया जाएगा। इसके अतिरिक्त खनियारा में जंजघर का निर्माण किया जाएगा।

????????????????????????????????????

वन मंत्री ने वार्ड-17 में 35 बेसहारा पशुओं को खज्जियां गौशाला में भेजने के लिए उप निदेशक, पशु पालन विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि बेसहारा पशुओं के रहने की उचित व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने खनियारा में कै. राम सिंह की प्रतिमा लगाने तथा स्मार्ट सिटी के लिए 10 लाख रुपए, शिवालिक महिला मण्डल के भवन के लिए 5 लाख रुपए उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सिद्धपुर में शीघ्र ही शापिंग कम्पलेक्स बनाया जाएगा।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया, पार्षद विशाल जम्बाल, सचिव विशाल चौहान, मण्डलाध्यक्ष अनिल चौधरी, वार्ड प्रमुख जगदीश चंद, एस.सी. मार्चा अध्यक्ष राजेश कुमार, एसडीएम हरीश गज्जू, डीएफओ डा. संजीव शर्मा, एसडीओ. जल शक्ति विभाग संदीप सिंह गुलेरिया, औकार नैहरिया, श्याम शर्मा, तरूण, राजेन्द्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.