एक तरफ तो मुख्यमन्त्री महोदय ने गृह मन्त्री जी से मिलकर मण्डी , रामपुर व नालागढ में एन डी आर एफ परिसर निर्माण की स्थापना का आग्रह किया जबकि दूसरी तरफ पालमपुर स्थित बगोडा में प्रस्तावित एस डी आर एफ परिसर के निर्माण कार्य में विलम्ब क्यों : – प्रवीन कुमार पूर्व विधायक …
एक तरफ तो मुख्यमन्त्री महोदय ने गृह मन्त्री जी से मिलकर मण्डी , रामपुर व नालागढ में एन डी आर एफ परिसर निर्माण की स्थापना का आग्रह किया जबकि दूसरी तरफ पालमपुर स्थित बगोडा में प्रस्तावित एस डी आर एफ परिसर के निर्माण कार्य में विलम्ब क्यों : – प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ..… पिछले कल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी दिल्ली में केन्द्रीय गृह मन्त्री श्री अमित शाह से मिले । इस मुलाकात के दौरान एक तरफ तो मुख्यमन्त्री महोदय ने गृह मन्त्री से मण्डी , रामपुर व नालागढ में केन्द्रीय डिजास्टर रिस्पान्स फोर्स के परिसरों के निर्माण कार्य की मांग उठाई । जव कि दूसरी तरफ पूर्व विधायक ने जानना चाहा है पालमपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के अन्तर्गत बगोडा पंचायत में प्रस्तावित स्टेट डिजास्टर रिस्पान्स फोर्स ( एस डी आर एफ ) परिसर के निर्माण में विलम्ब के क्या कारण हैं। पूर्व विधायक ने मुख्यमन्त्री महोदय को अवगत करवाना चाहा है कि श्री जय राम सरकार के कार्य काल में एक निर्धारित समयावधि के भीतर 0 7 जनवरी 2022 को 64 कनाल जमीन सम्बधित विभाग के नाम अलाट भी हो चुकी है। अव इस परिसर का निर्माण कार्य स्वयं स्टेट डिजास्टर रिस्पान्स फ़ोर्स ने करना है जो कि राज्य सरकार के अधीन है तो फिर इसके निर्माण कार्य में इतना विलम्ब क्यों !