म्युनिसिपल कारपोरेशन पालमपुर की खुल गई पोल, कूड़ा उठाने वाले हो गए गोल
नगर निगम की कार्यप्रणाली पर दुख
म्युनिसिपल कारपोरेशन पालमपुर की खुल गई पोल,
कूड़ा उठाने वाले हो गए गोल
INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : RAJESH SURYAVANSHI
सरकार की लाख कोशिशों के बाद मारंडा यानी बनघियार के लोगों ने म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन पालमपुर में सम्मिलित होने का बन बनाया था जिसका मुख्य उद्देश्य था कूड़ा-कर्कट और गंदगी से निजात पाना। पहले कुछ महीने टेंडर होने का तर्क दिया जाता रहा और लोगों को बताया जाता रहा कि टेंडर फाइनल होते ही कूड़ा डोर टू डोर उठाया जाएगा। पहली तारीख भी आ कर चली गई। लीग कूड़ा इकट्ठा करके अपने घर में गंदगी इकट्ठी करते रहे कि कोई वादा निभाने आएगा। लेकिन सभी वादे राजनीतिज्ञों की तरह झूठे साबित हुए। नगर निगम की कार्यप्रणाली पर दुख बहुत हुआ।