ओम जय साई राम भगवान बाबा जी के चरणों 👣 मे कोटि कोटि प्रणाम 🙏और आप सभी को जय साई राम।
पूरी दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को भागते हुए श्री सत्य साइन सेवा संगठन हिमाचल प्रदेश ने पूरे प्रदेश में 30000 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा है ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी के जीवन पर कोई आंच न आए।
इसी कड़ी में गत दिवस 11 अगस्त रविवार को भगवान बाबा के आशीर्वाद से और श्री योगिंदर वर्मा प्रदेश अध्यक्ष की प्रेरणा से श्री सत्य साईं सेवा संगठन पालमपुर जोन की समितियों ने भारी बारिश के बावजूद भद्रेणा गांव के जंगल में फॉरेस्ट विभाग की भूमि पर विभिन्न प्रकार के 272 पौधे लगाए गए। संगठन के से सेवादारों का जोश देखते ही बनता था जो भरी बरसात में भी कंधे से कंधा मिलाकर अपने लक्ष्य को पूरा करने हेतु डटे रहे।
इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें संलग्न है।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए श्री सत्य साईं सेवा संगठन के जोनल कोर्डिनेटर श्री रोशन रैना ने बताया कि इसी महान लक्ष्य के तहत 14 अगस्त को साईं यूनिवर्सिटी पालमपुर में भी 100 पौधे रोपित किये जाएंगे तथा मानव सेवा व धरती माँ को सुरक्षित रखने का यह कम यूं ही अनवरत जारी रहेगा।