विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल की अनन्य भारद्वाज और वान्य ठाकुर ने स्कूल तथा हिमाचल प्रदेश का नाम किया रोशन*
*विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल की अनन्य भारद्वाज और वान्य ठाकुर ने स्कूल तथा हिमाचल प्रदेश का नाम किया रोशन*
PALAMPUR : IRT BUREAU
हमें यह बताते हुए प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है कि प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विवेका फाउंडेशन्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनसिंबल पालमपुर की कक्षा प्रथम की होनहार छात्रा *अनन्या भारद्वाज* ने और कक्षा दूसरी की छात्रा *वान्य ठाकुर* ने ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें अनन्य भारद्वाज ने प्रथम स्थान हासिल किया और इसके साथ ही वान्या ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कियाl
विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल कुछ अलग करने का जज्बा रखता है और इसी जज्बे के कारण वह अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं यहां पर बच्चों को समय -समय पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाए जाते हैं ताकि बच्चे अपने हुनर को निखार कर एक अलग पहचान बना सके l
इस प्रतियोगिता में *अनन्य भारद्वाज और वान्या ठाकुर ने* हिमाचल प्रदेश की ओर से इस प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया l
इस प्रतियोगिता का आयोजन *teach with E4* संस्था के द्वारा किया गया था जिसमें विभिन्न राज्यों से लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया था l जिसमें लगभग 100 बच्चे सेमी फाइनल में पहुंचे थे यह प्रतियोगिता दो चरणों में विभाजित की गई थी, प्रथम चरण 8 अगस्त को पूरा हुआ और अनन्या भारद्वाज और वान्या ठाकुर का चयन सेमीफाइनल के लिए हुआ l इस प्रकार अनन्य भारद्वाज और वान्य ठाकुर लगातार जीत प्राप्त करते हुए ग्रैंड फिनाले में पहुंची जो कि आज 13अगस्त को संपन्न हुआ जिसमें अनन्या भारद्वाज ने प्रथम स्थान हासिल किया और वान्य ठाकुर ने स्कूल तथा हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया l इस खुशी के मौके पर स्कूल निर्देशिका श्रीमती कुसुम राणा तथा प्रधानाचार्या डॉ• शालिनी सिंह ने अनन्य भारद्वाज तथा वान्य ठाकुर के अभिभावको को बधाई दी l