तेगूबेहड़ अस्पताल में सीएमओ कुल्लू नागराज पवार ने लिया आयुष्मान आरोग्य शिविर का आगाज, 300 लोगों ने उठाया शिविर का लाभ करवाया मैडिकल चेकअप व टैस्ट
तेगूबेहड़ अस्पताल में सीएमओ कुल्लू नागराज पवार ने लिया आयुष्मान आरोग्य शिवर का आगाज
(7957458)
300 लोगों ने उठाया शिविर का लाभ करवाया मैडिकल चेकअप व टैस्ट
मुनीष कौंडल
चीफ एडिटर
भुंतर, 27 अगस्त। मंगलवार को नागरिक स्वास्थ केंद्र तेगूबेहड़ में आयुषमान आरोग्य शिवर का आयोजन किया गया । शिवर का आगाज सीएमओ कुल्लू नागराज पवार ने रिबन काट कर किया। शिविर में बीएमओ जरी डॉ.नीलम शर्मा, डॉ. प्रेम वर्मा, मेडिकल स्पेशलिस्ट डा. कल्याण, ईएनटी सपेशलिस्ट डा. शिखा , आंखो की स्कैनिंग के सपेशलिस्ट डा.धीरज सरकैक सहित कई अन्य डॉक्टर मौजूद रहे। शिवर में शाम तक लगभग 300 का मेडिकल चेकअप किया गया और टैस्ट भी किए गए । सीएमओ कुल्लू नागराज पवार ने कहा कि हिमाचल सरकार के निर्देशानुसार जनता घर द्वार स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जाए। तो महीने के एक बार जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में आयुषमान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को भेजा जा जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में लोगों के डायबिटीज, हाईपरटेंशन, ओरल सर्वाइकल, ब्रेस्ट कैंसर, मानसिक रोग,नाक, कान और गले की जांच,टीबी,फेफड़ों के रोग और अन्य रोगों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है।
शिविर में टीकाकरण, आंखों की देखभाल और तमाम तरह की जांच की सुविधा दी जा रही है। अगर कोई गंभीर बिमारी से ग्रस्त हो तो उसे क्षेत्रीय अस्पताल को रेफर कर दिया जायेगा है। वहीं आयुषमान कार्ड भी बनाएं जाएंगे। सीएमओ कुल्लू नाराज पवार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कुल्लू की टीम जनता की सेवा के लिए 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने को प्रयासरत है। वहीं शिविर में भुंतर सुधार समिति ने सरहनीय भूमिका निभाई। शिविर में आए मरीजों को पानी सहित फल और जूस वितरित किया।