भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के केशियर तुलसी दास आज 35 वर्ष की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त हो गए।
इस अवसर पर पालमपुर शाखा में आयोजित एक समारोह में शाखा के चीफ मैनेजर पीके चौहान ने उन्हें एक कर्मठ कार्यकर्ता बताते हुए भावभीनी विदाई दी। तुलसी दास ने 24 अक्टूबर 1989 को भारतीय जीवन बीमा निगम में जॉइन किया और उसके बिलासपुर,देहरा,कांगड़ा, धर्मशाला,परवाणु, कुल्लू तथा पालमपुर शाखाओ में कार्यरत रहे। वर्तमान में पालमपुर शाखा में केशियर के पद पर कार्यरत तुलसी दास मूल रूप से बैजनाथ उपमंडल के गांधीग्राम गांव के निवासी है। वह आल इंडिया इन्शुरन्स एम्प्लोयी एसोसिएशन के भी सक्रिय कार्यकर्ता रहे है और कर्मचारियों के हितों में हमेशा अपनी आवाज बुलंद करते रहे है। उनकी सेवानिवृत्ती पर चीफ मैनेजर पीके चौहान, मैनेजर प्रशासन बरिंदर जरेट, प्रशासनिक अधिकारी सुरिंदर मेहरा,महेंद्र कुमार,युगल किशोर,रमेश भाटिया, सेवानिवृत्त चीफ मैनेजर सतीश सूद,पीसी वर्मा,सहायक शाखा प्रबन्धक पवन कौशल व राजकुमार,विकास अधिकारी संजीव गोयल,एसके अरोड़ा, मनोज कुँवर,संजीव दरोच, प्रतीक बस्सी,कर्मचारी यूनियन शिमला डिवीज़न से प्रीतम चंद,पालमपुर शाखा से प्रधान देसराज व सचिव बलबीर राणा व अन्य अधिकारियों व कर्मचारीयो तथा अभिकर्ताओं ने उन्हें बधाई व शुभकामनाये दी।