भाषा , कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक श्री ललित पंकज ( आई ए एस ) से शिमला में मिले पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार संस्था के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के ऊपर मांगा सहयोग …….
भाषा , कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक श्री ललित पंकज ( आई ए एस ) से शिमला में मिले पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार संस्था के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के ऊपर मांगा सहयोग …….
पर्यावरण संरक्षण एवं शहीदों के सम्मान के साथ साथ अव समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था विलुप्त हो रही संस्कृति व खत्म हो रहे संस्कारों के ऊपर काम करेगी । इसी विषय को लेकर संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने हिमाचल प्रदेश भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक श्री ललिल पंकज (आई ए एस) से शिमला में उनके कार्यालय में भेंट की ।
इस मुलाकात के दौरान निदेशक महोदय के साथ व्यापक एवं विस्तृत चर्चा के उपरान्त पूर्व विधायक ने चिन्ता जताते हुए कहा माना कि हमारे बच्चे बड़े बडे सुप्रसिद्ध स्कूलों , कालेजों व उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। ऐसे में स्कूल कालेज टाइम टेबल की तरह मां बाप भी दैनिक समय सारणी बनाएँ । सुबह उठते ही एकदम बच्चे को पढने के आदेश जारी करने से बजाय बिस्तर से उठते ही कैसे धरती पर पैर धरते ही किस तरह धरती मां को बन्दन करना है फिर घर में अराध्य अपने इष्ट , मन्दिर में कैसे नमन , माता पिता का चर्ण स्पर्श , शोच स्नान से निवृत्त होकर कैसे धूप , ज्योत कर सूर्य अर्घ प्रणाम करना है। पूर्व विधायक ने यह भी चिन्ता व्यक्त की कि आजकल के बच्चे केवल अपने घर की चार दिवारी तक ही सीमित रह गये हैं। मोबाइल का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। सामाजिक भाई चारा शब्द का तो इन्हे बिलकुल पता ही नहीं है। इस तरह विलुप्त हो रहे संस्कारों व संस्कृति को संस्था अपनी प्रस्तावित किसी एक वन वाटिका में हेरिटेज कल्चर को प्रदर्शित कर बढावा देने चाहती । इसके लिए निदेशक महोदय ने संस्था को हर सम्भव सहयोग का आशवासन दिया ।