उप चुनाव के दृष्टिगत विभिन्न समितियों का गठन किया गया

समिति का अधिकार क्षेत्र पूरा कांगड़ा जिला होगा

0

उप चुनाव के दृष्टिगत विभिन्न समितियों का गठन किया गया

INDIA REPORTER NEWS
DHARAMSHALA : KAPOOR

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के दृष्टिगत सभी राजनीतिक दलों और प्रतियोगी उम्मीदवारों द्वारा आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय स्थायी समिति का गठन किया गया है।

यह जानकारी देते हुये उपायुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि समिति का अधिकार क्षेत्र पूरा कांगड़ा जिला होगा। उन्होंने बताया कि समिति में जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी अध्यक्ष होंगे जबकि पुलिस अधीक्षक कांगड़ा, आयुक्त नगर निगम धर्मशाला, तकनीकी निदेशक-जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी धर्मशाला, मुख्य अभियंता हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (उत्तरी क्षेत्र), मुख्य अभियंता, आईपीएच (उत्तरी क्षेत्र), मुख्य अभियंता एचपीएसईबी, जिला लोक संपर्क अधिकारी, शिक्षा उप निदेशक (माध्यमिक व प्राथमिक), राष्ट्रीय और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। तहसीलदार (निर्वाचन), धर्मशाला सदस्य सचिव होंगे और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट धर्मशाला इस समिति के संयोजक होंगे।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा उप चुनाव के दौरान जनता की सुविधा को देखते हुये और शिकायतों के निवारण के लिए जिला स्तर की समिति का गठन किया गया है। इस समिति में व्यय निगरानी के लिये नोडल अधिकारी के रूप में एडीसी, धर्मशाला को नियुक्त किया गया है जबकि परियोजना अधिकारी डीआरडीए कांगड़ा और जिला कोष अधिकारी धर्मशाला भी इस समिति के सदस्य होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.