उप चुनाव के दृष्टिगत जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित: राकेश कुमार प्रजापति
जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर स्थापित करने के आदेश जारी
उप चुनाव के दृष्टिगत जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित: राकेश कुमार प्रजापति
INDIA REPORTER NEWS
DHARAMSHALA : ARVIND
धर्मशाला, 16 मार्च: जिला निर्वाचन अधिकारी, राकेश कुमार प्रजापति ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फरवरी, 2019 में जारी निर्वाचन व्यय की निगरानी के निर्देशों के संग्रह के भाग-बी के पैरा 6 में निहित निर्देशों के अनुपालन करते हुए 8-फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव को देखते हुये चुनाव से संबंधित भ्रष्ट आचरण की सूचना देने के लिए जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय, धर्मशाला में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर स्थापित करने के आदेश जारी किये हैैं। यह नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर चुनाव की घोषणा की तारीख से लेकर चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक चौबीसों घंटे काम करेंगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी, कांगड़ा को नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर 01892-223318 रहेगा।