चैरिटेबल हॉस्पिटल की फाउंडेशन के एक पदाधिकारी की पालमपुर की गुण्डागर्दी की कायराना घटना में संलिप्त होने की भरपूर आशंका, निन्दनीय घटना घटने से 10 घंटे पहले हज उसे चल गया था पता












Editor-in-chief, HR MEDIA NETWORK, Chairman; Mission Against Corruption Bureau, HP. Mobile : 9418130904

पलमपुर में शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के साथ एक उद्योगपति के गुर्गों द्वारा कथित सुपारी देकर गुंडागर्दी करने के मामले में पालमपुर के निकटवर्ती चैरिटेबल अस्प्ताल की मैनेजमेंट के एक पदाधिकारी जोकि बैंक से सेवानिवृत है, का नाम प्रमुख होकर सामने आ रहा है। इसका मुख्य कारण ये है कि घटना घटने से लगभग 10 घंटे पहले ही उस व्यक्ति ने शहर में विभिन्न माध्यमों से यह खबर फैलानी शुरु कर दी थी कि उक्त व्यवसायी पर जानलेवा हमला हुआ है।
वह विभिन्न सूत्रों जैसे पत्रकारों और उक्त प्रतिष्ठित व्यक्ति के शुभचिंतकों से यह सुराग लेना चाहता था कि वास्तव में गुंडों ने अपना काम किया या नहीं या कहीं अपराधियों को फोकट में तो सुपारी नहीं दे दी।
जब उसे पता चला कि दिन के समय काम पूरा नहीं हुआ तो गुण्डों ने रात को दोबारा हमला किया।
यह संस्था का फाइनेंस पदाधिकारी मुख्य आरोपियों का दलाल बताया जा रहा है जो उनसे काफी लाभ अर्जित करता है।
फिलहाल कानून अपना काम कर रहा है और आने वाले समय में उक्त दलाल और उसके आकाओं पर क्या गाज गिरती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
उनके पापों का घड़ा भरते ही रावण की भांति उनका बेदर्दी से अंत होगा और क्षेत्रवासियों को उनके ज़ुल्म से निजात मिलेगी और देवभूमि पालमपुर में यूपी, बिहार जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी क्योंकि अगर भविष्य में भी इस तरह की गुण्डागर्दी होती रही तो हमारी माताओं, बहनों और मासूम बच्चों के भविष्य पर ख़तरा मंडराने लगेगा और शरीफ आदमी का जीना दूभर हो जाएगा।






Press Correspondent


