रोटरी क्लब धर्मशाला ने आज धौलाधार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्लस पोलियो दिवस श्यामनगर धर्मशाला में मनाया इस अवसर पर रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने आपने स्वागत भाषण में रोटरी क्लब धर्मशाला की गतिविधियों पर प्रकाश डाला
डॉ राजेश गुलेरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला एवं डॉक्टर राजेश सूद जिला चिकित्सा अधिकारी धर्मशाला एवं अमेरिका से आए हुए डॉक्टर बासु विशेष रूप से उपस्थित रही।
पोलियो उन्मूलन के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर राजेश गुलेरी ने कहा कि 2011 के बाद पूरे भारत बर्ष में एक भी केश नहीं आया और 2014 में भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया उसके बाद आज तक कोई नया केश नहीं आया हे
डॉक्टर गुलेरी ने कहा कि पोलियो मुक्त करने का श्रेय बह रोटरी इंटरनेशनल को देते हे उन्होंने रोटरी क्लब धर्मशाला के सामाजिक कार्यों की भी भरपूर प्रशंसा की उसके लिए उन्होंने रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह के साथ सभी रोटरी क्लब के सदस्य का धन्यवाद किया
और उन्होंने प्रार्थना कि इसी तरह आप टीवी मुक्त भारत बनाने के लिए भी अपना सहयोग दे
इस अवसर पर डॉक्टर राजेश सूद ने आए हुए लोगों को संबोधित किया और रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह से अपील की कि आप नक्षित्र मित्र बनने में सरकार का सहयोग करे
रोटरी प्रधान हरि सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पूरा सहयोग देने की बात की और लोगों से अपील की अगर आपको कोई भी आदमी मिले तो उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचे या रोटरी क्लब के किसी सदस्यों को सूचित करे
सचिव डॉक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब इसके साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य कर रहा हे रोटरी क्लब शिक्षकों को मुफ्त ट्रेनिंग भी दे रहा हे इस प्रकार के कैंपों का भी आयोजन कर रहा हे
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य प्रोजेक्ट चेयर श्री अजय शर्मा, डॉक्टर नरेंद्र नाथ सिंह सचिव,श्री वीरेंद्र परमार , डॉक्टर विजय शर्मा, तेज सिंह, संग्राम गुलेरिया, सुभाष शर्मा अश्वनी शर्मा, संजय मल्होत्रा, सुभाष सोनी , डॉक्टर युगल डोगरा, राकेश शर्मा , पूर्ण चंद रणपतिया, स्कूल के डायरेक्टर एवं रोटरी क्लब के सदस्य विश्व भानु धातवालिया, डॉक्टर बासु,
स्कूल की प्रिंसिपल पूजा महाजन, और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे
अंत में स्कूल की मुख्य शिक्षक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और रोटरी क्लब के प्रधान और सभी आए हुए सदस्यों का धन्यवाद किया