CMO डॉ. राजेश गुलेरी की घोषणा से लोगों में दौड़ी खुशी की लहर

0
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital

मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कांगड़ा डॉ राजेश गुलेरी ने जानकारी देते हुए कहा कि कटे होंठ और कटे तालु वाले बच्चों के इलाज के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और स्माइल ट्रेन एनजीओ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है.
“ स्माइल ट्रेन” के माध्यम से सिटी अस्पताल कांगड़ा और डॉ. ए एस ठाकुर मेमोरियल मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल हमीरपुर में कटे होंठ और कटे तालु वाले बच्चों के निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे l

बच्चों के चिकित्सा दस्तावेज जिला स्तर पर फील्ड स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे और उसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए अस्पतालों में भेजा जाएगा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला कांगड़ा के सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को एवं अस्पतालों को भी इसके बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं l
आगे जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनता से अनुरोध किया है कि कटे होंठ और कटे तालु वाले बच्चों को अति शीघ्र उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें l
इसके साथ क्लैफ्ट हेल्पलाइन नंबर- 18001038301 (टोल फ्री) भी जारी किया गया है।

Sukhu Govt
Sukhu sarkar
HIMACHAL OPTICALS, Rotary Eye Hospital, Maranda

Leave A Reply

Your email address will not be published.