प्रदर्शनी मैदान में फूड स्टॉल लगाने के लिए अब मांग रहे 8 हजार, स्टाल संचालकों ने डीसी से की मुलाकात, कहा काम न होने से झेलना पड़ रहा नुकसान
प्रदर्शनी मैदान में फूड स्टॉल लगाने के लिए अब मांग रहे 8 हजार
स्टाल संचालकों ने डीसी से की मुलाकात
कहा काम न होने से झेलना पड़ रहा नुकसान
मुनीष कौंडल
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का जहां 19 अक्टूबर को समापन हो चुका है। तो वहीं अभी भी मेले में दुकानें सजी हुई है। रोजाना लोग मेले में खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं और यहां पर प्रदर्शनी मैदान में लगाए गए विभिन्न फूड स्टालों में खाने-पीने का भी आनंद ले रहे हैं। दशहरा उत्सव समिति के द्वारा 31 अक्टूबर तक सभी दुकानदारों को दुकान लगाने का समय दिया गया है और उसके बाद शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार तक दुकान लगाने के लिए उनसे प्रति स्टॉल 8 हजार रुपए भी मांगे जा रहे हैं। जिससे फूड स्टॉल के संचालकों में प्रशासन के प्रति रोष भी है।
वहीं इसी मुद्दे को लेकर फूड स्टॉल के संचालकों ने डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश के साथ मुलाकात की और उनसे मांग रखी कि वे तीन दिनों के लिए इस राशि को बिल्कुल ना लें। वहीं प्रशासन का कहना है कि अगर कोई यह पैसे नहीं देता है तो उन्हें अगले दशहरे के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। जो बिल्कुल भी सही नहीं है। फूड स्टॉल के संचालकों ने प्रशासन से मांग रखी की वे इस फैसले को रद्द करें ताकि उन्हें दशहरा उत्सव में नुकसान ना उठाना पड़े।