है भगवान! पौने दो करोड़ का इंजेक्शन लगना है 18 महीने की बच्ची को, कर्नल जसवन्त सिंह बोले…दानी सज्जन दे सकते हैं सहयोग
Dr. S.K. Sharma’s
LEADING EYE HOSPITAL IN HIMACHAL
नमस्कार दोस्तो,
हर इंसान किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हो जाता है मगर कुछ बिमारियां ऐसी होती हैं जो जन्म से ही लग जाती हैं।
स्पाइनल मस्कुलर अटरौफी बीमारी भी कुछ-कुछ ऐसी ही है और यह लगभग 6000 बच्चों में से केवल एक को ही होती है।
बेटी शरीन जिसकी उमर 18 महिने है इसी बीमारी से ग्रस्त है। यह बेटी हमारे एक पूर्व कर्नल की पोती है जो अब इस संसार में नहीं है।
इस बीमारी का इलाज बहुत मंहगा है। एक इंजेक्शन की कीमत लगभग पौने दो करोड़ है। यह परिवार पंचकुला में रहता है। केन्द्र के प्रशंसक कर्नल डी एम शर्मा जी ने यह जानकारी हम तक पहुंचाई।
मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल ने आज इनके अकाउंट में निफड द्वारा 15000/-रु भेज दिए हैं। अगर कोई इस बच्ची की सहायता करना चाहता है तो
Account No : 14250110033173, IFC Code UCBA 0001425
में भेज सकते हैं। हम वह पैसा उनके अकाउंट में भेज कर दानवीर को सुचित कर देंगे। धन्यवाद। कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल, मोबाइल नम्बर : 9418425568