मुसीबत कभी अकेली नहीं आती : कर्नल जसवन्त सिंह चंदेल, अध्यक्ष, मञ्जूषा सहायता केंद्र, कलोल

सहयोग करने के इच्छुक कॉल करें : मो. 9418425568

0

DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital

नमस्कार दोस्तो,

मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल का प्रयास है कि कोई बच्चा बिना शिक्षा प्राप्त किए न रह जाए। केन्द्र सामर्थ्य मुताबिक सहायता देता है। अगर आप दिए गए प्रार्थना पत्र को पढ़े तो ऐसा महसूस करोगे कि मुसिबत अकेली नहीं आती है। शिवानी के पिता जी उस समय स्वर्ग सिधारे जब बेटी दो वर्ष की थी।

मां इसे लेकर मायके चली गई। वहां लोगों के घरों में काम किया, किसी तरह गुजारा किया, बेटी को अनाथ आश्रम डेहर से मदद मिली और शिवानी ने 10+2 अच्छे नंबरों में पास कर ली। अब कुछ दानवीरों की सहायता से इस बेटी को कोल वैली नर्सिंग कालेज हरनोड़ा में जे एन एम की पढ़ाई के लिए दाखल करवा दिया है। पिछले कल श्री रमेश चंद, केन्द्र के प्रशंसक, इस बेटी और इसकी मां श्रीमती छोटो देवी को केन्द्र में लाए। मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल ने इस बेटी को चैक नंबर 000427 द्वारा 7000/-रुपयों की वित्तिय सहायता प्रदान की।

कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल

अध्यक्ष, मो. 9418425568

Dr. Prem Raj Bhardwaj
BHARDWAJ MULTISPECIALITY HOSPITAL ARLA PALAMPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.