मैडम कमलेश ठाकुर का जवाब नहीं, कब दे क्या दे हिसाब नहीं
देहरा विधानसभा क्षेत्र के उज्जवल भविष्य की ओर: विधायक कमलेश ठाकुर का समर्पण
देहरा की धरती प बहारो का रंग लाया है,
मैडम कमलेश ठाकुर ने उम्मीदों का चिराग जलाया है।
हर राह पर अब रोशनी की बुनियाद रख दी,
विकास की हर डगर को नया आगाज दिया है।
सड़कों से लेकर, बिजली-पानी हर ओर विकास की बात है,
हर गाँव-गली में अब बसती तरक्की की सौगात है।
जनता की उम्मीदों का वो चेहरा बन गई हैं,
देहरा की तरक्की में वो मिसाल बन गई हैं।
… RAJESH SURYAVANSHI
देहरा विधानसभा क्षेत्र में समग्र विकास के प्रति विधायक कमलेश ठाकुर की प्रतिबद्धता आज सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी है।
उनकी नेतृत्व क्षमता और लोगों के प्रति उनके संवेदनशील व व्यवहारिक रवैये ने क्षेत्र में आशा और विश्वास का नया माहौल उत्पन्न किया है।
आज इस क्षेत्र में लगभग 250 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है, जिससे देहरा निकट भविष्य में प्रदेश के सबसे विकसित क्षेत्रों में शामिल हो सकता है।
विधायक ठाकुर ने ग्राम पंचायत जालंधर लाहड़ और मूहल का दौरा करते हुए लोगों से संवाद स्थापित किया और क्षेत्र में चल रही विकासात्मक योजनाओं की जानकारी साझा की।
उनकी प्राथमिकता में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुधारना और हर गाँव को विकास की मुख्यधारा में लाना शामिल है।
सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए पर्याप्त धनराशि मुहैया करवाई जा रही है, जो इस क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सुधारने में सहायक होगी। उदाहरणस्वरूप, हरड़ से खबली वाया जालंधर लाहड़ संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 1.3 करोड़ रुपये और मूहल से खबली व खबली से मियोली सड़क सुधार के लिए 1.15 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए हैं।
सिर्फ सड़क ही नहीं, विधायक ने पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को भी ध्यान में रखा है। उन्होंने जालंधर लाहड़ में एम्बुलेंस योग्य मार्ग और पंचायत घर के निर्माण की योजनाओं पर अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इससे आपातकालीन स्थितियों में ग्रामीणों को त्वरित चिकित्सा सेवा मिल सकेगी, जो इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ बनाएगा।
कमलेश ठाकुर की नेतृत्व शैली में पारदर्शिता और जवाबदेही साफ झलकती है।
उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याओं को गहराई से समझते हुए, उनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया।
इसके अतिरिक्त, मूहल ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 8 लाख रुपये की स्वीकृति भी मिली है, जिससे पंचायत स्तर पर आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने भी देहरा के कायाकल्प के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है, जिससे इस क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो सकेगा।