रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा के सामने बिजली लोड बढ़वाने के नाम पर उपभोक्ताओं से अनधिकृत वसूली, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग, लाखों रुपए ऐंठ चुके हैं ये ठग, एसडीएम नेत्रा मैती से गुहार

SDM नेत्रा मेती से लगाई गुहार,

0
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
In DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALmpur
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital

मारंडा में बिजली लोड बढ़वाने के नाम पर उपभोक्ताओं से अनधिकृत वसूली, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

RAJESH SURYAVANSHI EDITOR-IN-CHIEF HR MEDIA GROUP cum FOUNDER CHAIRMAN, MISSION AGSINST CORRUPTION SOCIETY, H.P. MOB. 9418130904

पालमपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 10, मारंडा रोटरी आई हॉस्पिटल के सामने और आसपास के क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ता अनाधिकृत लोकमित्र केंद्र और साइबर कैफे संचालकों द्वारा ठगे जा रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने बिजली लोड बढ़ाने का निर्देश जारी किया है, जिसमें उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द अपने बिजली मीटर के लोड को बढ़वाने की सलाह दी गई है, अन्यथा भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

इस चेतावनी से घबराए उपभोक्ता कुछ गैर-अधिकृत कॉमन सर्विस सेंटरों (CSC), स्टाम्प वेंडर्स और फर्जी लोकमित्र केंद्रों पर अपनी फाइल भरने के लिए 1300 रुपये तक देने को मजबूर हो रहे हैं, जबकि अधिकृत CSC में यही काम 500-700 रुपये में हो सकता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अनाधिकृत काम रोटरी आई हॉस्पिटल के सामने स्थित कुछ दुकानों में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इन दुकानदारों की पंचरुखी में स्थित एक नोटरी पब्लिक के साथ मिलीभगत है और ये निजी बिजली ठेकेदारों की मुहरों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। ये फर्जी साइबर कैफे संचालक उपभोक्ताओं से प्रति स्टाम्प 200 रुपये वसूल रहे हैं और बिजली लोड भी बिना किसी निरीक्षण के बढ़ा रहे हैं। वे अब तक मासूम उपभोक्ताओं से लाखों रुपए ऐंठ चुके हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ विभागीय अधिकारियों को इस ठगी की जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

इस मुद्दे पर लोगों ने एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती आईएएस से मांग की है कि इस लूट को रोकने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों का आरोप है कि इन अनधिकृत स्टाम्प वेंडर्स और गैरकानूनी लोकमित्र केंद्रों ने सरकारी आदेशों की अनदेखी कर लाखों रुपये की ठगी की है।

इसके अलावा, 10 रुपये के स्टाम्प पेपर को कई गुना अधिक कीमत पर बेचकर लोगों की मजबूरी का गलत लाभ उठाया जा रहा है, और प्रशासन की नाक के नीचे यह धोखाधड़ी जारी है। जनता ने प्रशासन से मांग की है कि त्वरित कार्रवाई कर लोगों को इस लूट से बचाया जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए।

Dr. Prem Raj Bhardwaj
BHARDWAJ MULTISPECIALITY HOSPITAL ARLA PALAMPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.