हिमाचलियों की घर वापसी करवाने के लिए विधायक नैहरिया ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

कोरोना काल में 27 हजार से अधिक हिमाचलियों को सरकार ने मिलवाया परिवार के साथ

1

हिमाचलियों की घर वापसी करवाने के लिए

विधायक नैहरिया ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

INDIA REPORTER TODAY
DHARAMSHALA : VIJAY KAPOOR

कोरोना काल में 27 हजार से अधिक हिमाचलियों को सरकार ने मिलवाया परिवार के साथ
विदेशों में फंसे हिमाचली पहुंचाए घर, 23015 ने बाहरी राज्यों से की घर वापसी>विधान सभा के बजट सत्र में विधायक श्री विशाल नैहरिया के प्रश्र के उत्तर में दी जानकारी
कोविड-19 महामारी से लोकडाउन के बीच 27 हजार से अधिक हिमाचलियों को राज्य के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने अपने परिवार वालों के साथ मिलवाया है। प्रदेश सरकार ने 70 देशों से 3445 हिमाचलियों की घर वापसी करवाई, जबकि  बाहरी राज्यों में फंसे 23015 हिमाचलियों को घर वापस लेकर आए।

शुक्रवार को विधान सभा के बजट सत्र में धर्मशाला के विधायक श्री विशाल नैहरिया के सवाल के जवाब में जल शक्ति मंत्री श्री महेंद्र सिंह ठाकुर जी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान देश में लगे लोक डाउन के बीच 70 देशों और देश के विभिन्न राज्यों से हिमाचलियों की घर वापसी करवाई गई।

जल शक्ति मंत्री जी ने बताया कि नई दिल्ली हवाई अड्डा से 2436, अमृतसर हवाई अड्डा से 584 और चंडीगढ़ हवाई अड्डा से 425 हिमाचलियों की घर वापसी हुई है! उन्होंने बताया कि दिल्ली 264, हरियाणा 663, तमिलनाडू 148, आन्ध्रप्रदेश 51 जम्मू एंव कश्मीर 86, लदाख 33, उतराखंड 186, उत्तर प्रदेश 57, बिहार 137, महाराष्ट्र 2118, गोवा 2080, केरला 96, कर्नाटक 943, पंजाब-मोहाली-चंडीगड़ 14741, राजस्थान 225, गुजरात 531, असम-मिन्जोरम-अरुणाचल प्रदेश- मणिपुर-त्रिपुरा-मेघालय 185, सिक्किम 28, पश्चिम बंगाल 243, मध्यप्रदेश 98, तेलंगना से 102 हिमाचलियों की घर वापसी करवाई गई है!

विधायक श्री विशाल नैहरिया ने कोविड-19 महामारी के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जब हिमाचल के लोग विदेशों में फंसे थे, तो उनके घर वाले परेशान थे।

सभी को बाहर फंसे अपने परिवार वालों की चिंता सता रही थी। इस बीच माननीय मुख्यमंत्री जी ने विदेशों और बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचालियों को वापस लाने का फैसला लिया था, जिसके सफल परिणाम सामने आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.