*रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला ने जरूरतमंत बेटी की शादी को दी मदद*
*धर्मशाला।*
रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला की ओर से जिला मुख्यालय के साथ लगते योल के दूर-दराज स्लेट गोदाम पल्लण गांव में अति निर्धन जरूरतमंद बेटी की शादी में मदद को हाथ बढ़ाया है। रोटरी क्लब धर्मशाला की ओर से पल्लण निवासी आशा देवी पत्नी स्वर्गीय प्रकाश चंद की बेटी रागिनी की शादी के लिए धाम के लिए राशन सहित अन्य सामग्री प्रदान की गई। आशा देवी पल्लण गांव में बीपीएल परिवार में शामिल हैं, और करीब 10 वर्ष पूर्व उनके पति का लंबी बिमारी से देंहात हो चुका है। मौजूदा समय में वह खुद भी किडनी व शुगर की बिमारी से ग्रसित हैं। इसके चलते लगातार क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में उपचाराधीन रहती हैं। रोटरी क्लब धर्मशाला के अध्यक्ष हरि सिंह, महासचिव डा. एनएन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष ई. तेज़ सिंह, सुभाष व सुमन लूथरा ने उनके गांव में पहुंचकर बेटी रागिनी की शादी के लिए धाम का राशन सहित अन्य जरूरत का सामान भेंट किया है। इस मौके पर आशा देवी व रागिनी ने रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला की ओर से प्रदान की गई मदद के लिए आभार जताया है। उधर, रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला के अध्यक्ष हरि सिंह ने बताया कि बेटी की शादी की मदद के लिए रोटेरियन सुमन गुप्ता, रोटेरियन सोमिल मित्तल, रोटेरियन आरएस बड़वार और रोटेरियन आरएस राणा ने जरूरी सामान व राशन को स्पॉन्सर्ड किया है। अध्यक्ष ने उक्त सभी लोगों का भी धन्यवाद किया है।
रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने बताया कि क्लब की ओर से लगातार समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। जिसमें जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई की सामग्री, सर्दियों में स्वेटर, टोंगलेन संस्था की मदद, धर्मशाला अस्पताल में तामीरदारों को भोजन की व्यवस्था करने व जरूरमतमंद बेटियों की शादी में भी मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि समाज सेवा में रोटरी क्लब धर्मशाला का कार्य लगातार जारी रहेगा।
——————————-