बेरोज़गारों के लिए खुशखबरी : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पालमपुर में प्रदेश कौशल विकास निगम के अंतर्गत SHORT TERM कोर्स चलाये जा रहे हैं।

रोज़गार दिलाने में सहायता भी की जाएगी

0

बेरोज़गारों के लिए खुशखबरी

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पालमपुर में प्रदेश कौशल विकास निगम के अंतर्गत short term कोर्स चलाये जा रहे हैं

INDIA REPORTER TODAY
PALAMPUR : RAJESH SURYAVANSHI

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पालमपुर में 13 ट्रेड्स के अंतर्गत अल्पावधि कोर्स शुरू करवाये जा रहे हैं।
ये कोर्स हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के द्वारा फ्री करवाये जा रहे हैं जिनकी अवधि 300-500 घंटे तक कि होगी और इनकी कक्षाएं 16 अप्रैल 2021 से शुरू कर दी जाएंगी।
इन कोर्सों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
साथ ही job कर रहे इच्छुक युवाओं के लिए इनकी कक्षाएं second Saturday, Sunday और किसी भी सरकारी छुट्टी के दिन प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक चलाई जाएंगी।
बेरोज़गार व कंपनियों में कार्य कर रहे युवा इनमें अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
इन कोर्सों में वेल्डिंग, टेक्नीशियन, प्लंबिंग, जनरल, एम्ब्रॉइडरी मशीन ऑपरेटर, डीटीएच सेट टॉप बॉक्स इंस्टालेशन, फील्ड टेक्नीशियन other होम एप्लायंसेज, शेविंग मशीन ऑपरेटर1, सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर, हेयर स्टाइलिस्ट, असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, सोलर फनेल इंस्टालेशन, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा रिटेल सेल्स एसोसिएट, शार्ट टर्म कोर्स चलाये जा रहे हैं।
इच्छुक अभियार्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाणपत्रों सहित 15 अप्रैल 2021 तक प्रातः 9:30 से सायं 5.00 बजे तक सभी कार्यदिवसों को आवेदन कर सकते हैं।
सभी कोर्सों में 30 सीटें निर्धारित की गई हैं। कोर्स पूरा होने के उपरांत प्रशिक्षणार्थी को भारत सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा तथा रोज़गार दिलाने में सहायता भी की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए 01894231175, 7018685590, 9418355120 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
यह जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पालमपुर के प्रधानाचार्य रविंदर कुमार संस्थान प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष रविंदर जम्वाल व एचसीएम पुष्पा कुमारी द्वारा प्रदान की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.